विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह 1-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. बुधवार से शुरू हो रहे इस अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की तारीफ की है. (Photo-Getty Images)
नासिर हुसैन ने कहा है कि विराट कोहली एक मजबूत भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि कोहली एक आधुनिक भारत के विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अपने लक्ष्य को लेकर सचेत और सजग है और जिसे इधर-उधर धकेला नहीं जा सकता. (Photo-Getty Images)
नासिर हुसैन ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'विराट कोहली भारत की इस दुर्जेय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं. उनके खिलाड़ी, विशेष रूप से गेंदबाज, एक आक्रामक कप्तान चाहते हैं. वे चाहते हैं कि कोहली चीजों को उत्तेजित करें. कोहली ने लॉर्ड्स टेस्ट में यह काम प्रभावी ढंग से किया था.’ (Photo-Getty Images)
नासिर हुसैन ने आगे लिखा, 'कोहली विशेष रूप से आधुनिक भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे इधर-उधर भटकाया नहीं जा सकता. भले ही अंपायर उसे कभी-कभार याद दिलाना चाहें कि वह खेल नहीं चलाते हैं. यह भारत ऐसी टीम नहीं है जिसे धमकाया जा सकता है. जैसा कि शायद पिछली पीढ़ियां रही हैं.'(Photo-Getty Images)
नासिर हुसैन ने कहा कि विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट सीरीज जीतने के लिए अपनी आक्रामकता के साथ माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोहली की आक्रामकता का उद्देश्य विपक्ष को खत्म करना है और वह हर उस टीम पर मनोवैज्ञानिक रूप से हावी हो जाते हैं. (Photo-Getty Images)