scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Photos: कैसा है माइकल क्लार्क का नया घर? जहां गर्लफ्रेंड के साथ हुए शिफ्ट

Michael Clarke
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में माइकल क्लार्क ने 13 मिलियन डॉलर का नया घर सिडनी में खरीदा था. अब माइकल क्लार्क अपनी गर्लफ्रेंड पिप एडवर्ड्स के साथ शिफ्ट हो गए हैं. माइकल के यहां पर शिफ्ट करने की तस्वीरें सामने आई हैं. 

Michael Clarke new house
  • 2/5

डेलीमेल यूके ने अपनी एक रिपोर्ट में इस नए घर के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी की पॉश कॉलोनी में मौजूद इस दो मंजिला घर में पांच बेडरूम, पांच बाथरूम और चार पार्किंग स्पेस हैं.
 

pip Edwards
  • 3/5

इतना ही नहीं इस शानदार घर में लिविंग एरिया, मीडिया रूम, बड़ा किचन, स्टडी रूम और अन्य भी कई सुविधाएं मौजूद हैं. पूरा घर फ्रैंच दरवाज़ों और इंटीरियर से फुल है. यहां से ही पिप ने अपनी फोटो शेयर की है. 
 

Advertisement
australia
  • 4/5

आपको बता दें कि माइकल क्लार्क इस वक्त फैशन डिज़ाइनर पिप एडवर्ड्स को डेट कर रहे हैं, दोनों की छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई थीं. अब नए घर में शिफ्ट होने के बाद भी पिप की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह पूल में एन्जॉय करती दिख रही हैं.

pip edwards
  • 5/5

माइकल क्लार्क और पिप एडवर्ड्स ने हाल ही में छुट्टियां एनजॉय की थीं. दोनों ही 2020 के बाद से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. माइकल क्लार्क और उनकी वाइफ काइली क्लार्क 2020 के पहले ही अलग हो गए थे. 

Advertisement
Advertisement