आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 कई मायने में अहम रहा. कई क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से इस वर्ल्ड कप को यादगार बना दिया. आइए एक नजर डालें ऐसे ही लम्हों पर...
यह फोटो खेल भावना का अनूठा नमूना है. यह फोटो दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड मैच का है. स्टेन की गेंद पर ग्रांट एलियट ने छक्का मारा तो यह साउथ अफ्रीकी गेंदबाज निराश होकर बीच पिच पर लेट गया. भले ही एलियट ने मैच जीत लिया हो, पर वह खेल और खिलाड़ी का सम्मान करना नहीं भूले. उन्होंने स्टेन की ओर अपना हाथ बढ़ाया और यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर बाहर हुई और कप्तान एबी डिविलियर्स समेत टीम के बाकी खिलाड़ी मैदान पर ही रो पड़े थे. इस मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट फैन्स के अलावा दुनिया के तमाम क्रिकेट फैन्स की आंखें नम हो गई थीं.
यह वर्ल्ड कप ग्रांट एलियट के बल्ले से निकले एक छक्के के लिए भी याद किया जाएगा. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. इस मैच में कीवियों के लिए ग्रांट एलियट ने शानदार भूमिका निभाई और नाबाद 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. मैच के आखिरी ओवर में कीवियों को जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रन की जीत थी और ओवर की पांचवीं गेंद पर एलियट ने स्टेन की गेंद छक्का जड़कर मैच न्यूजीलैंड की झोली में डाल दिया.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर कर दिया. 'करो या मरो' के मुकाबले में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. किसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने पहली बार नॉक आउट स्टेज के लिए क्वालिफाई किया था. वहीं, इंग्लैंड टीम इस हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
वर्ल्ड कप के पूल 'ए' के एक मुकाबले में स्कॉटलैंड ने अफगानिस्तान के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को आखिरी ओवर में हरा दिया. पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वहाब रियाज और शेन वाटसन के बीच अनोखी जंग देखने को मिली. रियाज ने शॉर्ट पिच गेंदबाजी से वाटसन की परीक्षा ली. इस दौरान वाटसन चूके भी पर पाकिस्तानी फिल्डरों की गलती से उन्हें जीवनदान मिला. वाटसन ने इस मौके को भुनाया और अपनी टीम को जीत के पास ले गए. कई क्रिकेट जानकार तो इस बॉलिंग स्पेल को वर्ल्ड कप का बेहतरीन बॉलिंग स्पेल मानते हैं.
यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के लिए भी याद किया जाएगा. उनकी तेज रफ्तार वाली इनस्विंगिंग यॉर्कर किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था. लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वे अपनी गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत के करीब लेकर आ गए थे. इस मुकाबले में मिशेल स्टार्क ने 9 ओवर में 28 रन खर्चकर 6 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वे अब वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. यह इस वर्ल्ड कप में दूसरा दोहरा शतक था. इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पारी में मार्टिन गुप्टिल ने 163 गेंदों का सामना करके 24 चौके व 11 छक्कों की मदद से नाबाद 237 रन बनाए. यह किसी भी वर्ल्ड कप में किसी क्रिकेटर का सर्वाधिक निजी स्कोर है.
यह कहना कि इस वर्ल्ड कप के दौरान कुमार संगकारा अच्छे फॉर्म में थे तो यह उनकी उपलब्धि को कम करके आंकना होगा. हकीकत में संगकारा प्रचंड फॉर्म में थे, तभी तो उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार 4 शतक जड़े. वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 और स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन बनाए. इससे पहले वनडे में लगातार तीन शतक जड़ने का कारनामा 6 क्रिकेटर कर चुके हैं.
फाइनल मुकाबले में भले ही न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली, लेकिन लीग स्टेज में कीवियों ने अपने घर में कंगारुओं को पटखनी दी थी. इस मुकाबले में डेनियल विटोरी 10 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन खर्चे थे. लेकिन क्रिकेट जानकारों का मानना है कि विटोरी की गेंदबाजी के कारण ही मैच का पासा पलटा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट पर 80 रन था. लेकिन जैसे ही विटोरी ने वाटसन को इस स्कोर पर चलता किया, ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. विटोरी ने अपने अगले ओवर में स्टीव स्मिथ को मात्र 4 रन के स्कोर पर चलता किया.
क्रिस गेल वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 147 गेंदों में 215 रनों की पारी खेली. हालांकि, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनकी ही टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल नाबाद 237 रन बनाकर ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.
पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 417 रन बनाए. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने 2007 में बरमुडा के खिलाफ 5 विकेट पर 413 रन बनाए थे. अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में एक और रिकॉर्ड बना. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया, रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप में यह सबसे बड़ी जीत है.
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा हाईटेंशन मुकाबला कोई और नहीं होता. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने मैच के हीरो रहे. उन्होंने शतक जड़कर वर्ल्ड कप में भारत के कैंपेन को जोरदार शुरुआत दी.
लीग स्टेज पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया. इस मैच में बोल्ट ने 10 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्चकर 5 विकेट झटके. उनकी गेंदबाजी के बूते कीवी टीम ऑस्ट्रेलियाई पारी 151 रन पर समेटनी में कामयाब रही.
वर्ल्ड कप से पहले शिखर धवन की बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन गई थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा बनाए रखा. वे इसपर खड़े भी उतरे. उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए. सबसे अहम बात यह कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने सैंकड़ा जड़कर जबरदस्त तरीके से फॉर्म में वापसी की.
टूर्नामेंट के लीग स्टेज में बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने इंग्लैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली. वर्ल्ड कप में यह किसी भी बांग्लादेशी क्रिकेटर द्वारा बनाए गया पहला शतक था. महमुदुल्लाह ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने अगले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शतक जड़ डाला.
जे पी डुमिनी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले बॉलर हो गए हैं. 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में डुमिनी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. डुमिनी ने ये तीन विकेट दो ओवरों में लिए.
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों पर शतक पूरा किया. यह विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक है. मैक्सवेल ने अपने करियर के पहले शतक की राह में पहले तो 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर 51 गेंदों पर 100 के आंकड़े तक पहुंचे. आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के नाम 50 गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले. इस दौरान वह क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए. यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उनकी इस पारी के बूते दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में पहली बार 400 के आंकड़े को पार किया.
वर्ल्ड कप में एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भले ही ग्लेन मैक्ग्रा के नाम पर दर्ज हो लेकिन टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट लेते ही कई रिकॉर्ड्स बना डाले. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है. साउदी ने इस मैच में 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट झटके. वर्ल्ड कप में यह तीसरा बेस्ट बॉलिंग फिगर है. 7 ओवर में 15 रन देकर 7 विकेट ग्लेन मैक्ग्रा ने 2003 वर्ल्ड कप में लिया था, दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ही है. एंडी बिकेल ने 2003 वर्ल्ड कप में ही 10 ओवर में 20 रन देकर 7 विकेट झटके थे. न्यूजीलैंड की ओर से वनडे इंटरनेशनल में यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है.