छोटे स्कोर वाले रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मार ली और आईपीएल के 11वें सीजन के सीधे फाइनल में जा पहुंची.
चेन्नई ने 5 गेंदें शेष रहते 8 विकेट पर 140 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से मात दे दी. इस मैच में वैसे तो 42 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाकर फाफ डु प्लेसिस सुपरस्टार रहे, लेकिन एक खिलाड़ी है जिसने मैच का पासा बदलने में अहम भूमिका निभाई. वहीं आपको बता दें कि दोनों टीमों की पारियों में 18, 19, 20वें ओवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
आपको बता दें कि अगर कल चेन्नई हार जाती तो सबसे बड़े विलेन के रूप में शार्दुल ठाकुर का नाम आता. हालांकि 5 गेंदों में 15 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर ने खुद को विलेन से हीरो बना दिया. शार्दुल ठाकुर विलेन इसलिए बनते क्योंकि उन्होंने चेन्नई के लिए बॉलिंग करते हुए 18वां और 20वां ओवर डाला था. साथ ही इन दोनों ओवरों में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ऑलराउंडर ब्रेथवेट का कहर झेला था. इन 2 ओवरों में शार्दुल ठाकुर ने 37 रन लुटाए. इन 2 ओवरों में ब्रेथवेट ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया. हालांकि 20वें ओवर के आखिरी बॉल पर ब्रेथवेट का विकेट हासिल किया.
आपको बता दें कि मैच के शुरुआत में शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की थी. 5वें और 13वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट पर 13 रन दिए थे.
वहीं चेन्नई की ओर से 19वां ओवर लुंगी नगिदी ने डाला था. यह ओवर भी मैच के हिसाब से निर्णायक रहा क्योंकि इस ओवर में ब्रेथवेट के सामने रहते हुए भी लुंगी नगिदी ने सिर्फ 4 रन दिए और शानदार गेंदबाजी की. यही वजह थी कि शार्दुल ठाकुर के महंगे साबित होने पर भी चेन्नई सुपरकिंग्स को सिर्फ 140 रन का लक्ष्य मिला.
हैदराबाद की ओर 18वें से लेकर 20वें ओवर तक ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी की.अंतिम ओवरों में कार्लोस ब्रेथवेट ने 29 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर टीम को सहारा दिया था.
हालांकि असली मैच का पासा चेन्नई की बल्लेबाजी के समय पलटा. चेन्नई की
बल्लेबाजी के दौरान भी 18, 19, 20वें ओवर की भूमिका अहम रही.18वें ओवर का जिम्मा ब्रेथवेट को सौंपा गया. बैटिंग से प्रभावित करने के बाद ब्रेथवेट ने बॉलिंग करते हुए अपने पहले 2 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए थे.
19वें ओवर में कप्तान विलियमसन ने गेंद स्टार गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को
थमाई. कौल इससे पहले रैना और रायडू की विकेट के साथ शानदार 3 ओवर डाल चुके
थे. 3 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 16 रन दिए थे.
हालांकि इस ओवर में नए बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर अलग ही मन बना चुके थे. ऐसा लगा कि शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के दौरान हुई जमकर पिटाई का बदला लेने क्रिज पर आए थे. पहले ही 2 गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने 2 चौके लगाए. वहीं इस ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने एक और चौका लगा दिया. इस तरह शार्दुल ठाकुर ने 5 गेंदों पर 15 रन बनाकर खुद को विलेन बनने से बचा लिया. शार्दुल ठाकुर की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई की जीत आसान हो गई.
आपको बता दें कि ऐसे में आखिरी 3 ओवरों में 9वें विकेट के लिए डु प्लेसिस और शार्दुल ठाकुर के बीच 27 रनों की नाबाद साझेदारी हैदराबाद पर भारी पड़ी. चेन्नई की टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया. मैनऑफ द मैच प्लेसिस ने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए.
आपको बता दें कि इस मैच में एक बार फिर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की. अपने कोटे के 4 ओवर में राशिद ने सिर्फ 11 रन दिए और 2 विकेट लिए. हालांकि ये शानदार प्रदर्शन भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया. अब हैदराबाद के लिए एक मौका बचा है. उसे अब 25 मई को क्वालिफायर-2 में
खेलना पड़ेगा, जहां उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स
के बीच 23 मई को खेले जाने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा. और इसके
बाद क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से 27 मई को
मुंबई में भिड़ेगी.