scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

वर्ल्ड कप में क्रिकेट ही नहीं, हेयर स्टाइल में भी भारतीय खिलाड़ी आगे

वर्ल्ड कप में क्रिकेट ही नहीं, हेयर स्टाइल में भी भारतीय खिलाड़ी आगे
  • 1/6
इंग्लैंड में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन क्रिकेट के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हेयर स्टाइल भी बहुत चर्चा में है.
वर्ल्ड कप में क्रिकेट ही नहीं, हेयर स्टाइल में भी भारतीय खिलाड़ी आगे
  • 2/6
एमएस धोनी से लेकर कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल भी फैशन के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वर्ल्ड कप में कोहली, धोनी, पंड्या और चहल ने अपना हेयर स्टाइल बदला है.
वर्ल्ड कप में क्रिकेट ही नहीं, हेयर स्टाइल में भी भारतीय खिलाड़ी आगे
  • 3/6
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इन चारों के नए हेयर स्टाइल की तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने फैंस से पूछा है कि किसका हेयरकट सबसे ज्यादा कूल है.
Advertisement
वर्ल्ड कप में क्रिकेट ही नहीं, हेयर स्टाइल में भी भारतीय खिलाड़ी आगे
  • 4/6
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के इन स्टार क्रिकेटरों की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो नई हेयर स्टाइल के साथ नजर आ रहे हैं. सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने बुधवार को लंदन में हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी के साथ उनके हेयरकट करते हुए फोटो पोस्ट की है.
वर्ल्ड कप में क्रिकेट ही नहीं, हेयर स्टाइल में भी भारतीय खिलाड़ी आगे
  • 5/6
एमएस धोनी को इस नए लुक में साइड के छोटे बाल वाले लुक में देखा जा सकता है. हार्दिक पंड्या भी कुछ सामान्य लुक के साथ नजर आए. वहीं नए हेयरकट के साथ कप्तान विराट कोहली और युजवेंद्र चहल ने भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. इस जोड़ी को उन छोटे बालों के साथ स्पोर्टिंग लुक में भी देखा जा सकता है, जो भारतीय ड्रेसिंग रूम में ट्रेंड में हैं.
वर्ल्ड कप में क्रिकेट ही नहीं, हेयर स्टाइल में भी भारतीय खिलाड़ी आगे
  • 6/6
बता दें कि हेयरस्टाइल बदलने के शौकीन धोनी ने रांची स्थित फॉर्म हाउस में एक हेयर सैलून का सेटअप भी लगवाया है, जहां वह अपनी हेयर ड्रेसर को बुलाकर अपनी पसंद की हेयरकट करवाते हैं. टीम इंडिया को अपना अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. इसके बाद उसे 27 जून को वेस्टइंडीज और 30 जून को इंग्लैंड से भिड़ना है. इंग्लैंड के बाद भारत 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी.
Advertisement
Advertisement