scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

बस 90 रन और, कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' को ध्वस्त कर देंगे अमला

बस 90 रन और, कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' को ध्वस्त कर देंगे अमला
  • 1/6
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ओपनर हाशिम अमला इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में 90 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे.
बस 90 रन और, कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' को ध्वस्त कर देंगे अमला
  • 2/6
हाशिम अमला ऐसा करते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार और 10 हजार रनों तक पहुंचने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है.
बस 90 रन और, कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' को ध्वस्त कर देंगे अमला
  • 3/6
विराट कोहली ने 175 वनडे पारियों में 8000 वनडे रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में अब तक 171 पारियों में 49.74 की औसत से 7910 रन बना चुके हैं.
Advertisement
बस 90 रन और, कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' को ध्वस्त कर देंगे अमला
  • 4/6
हाशिम अमला अगर 90 रन और बना लेते हैं तो वह 172 पारियों में 8000 वनडे रनों का रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे.
बस 90 रन और, कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' को ध्वस्त कर देंगे अमला
  • 5/6
बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 वनडे रनों का रिकॉर्ड अमला के नाम ही है.
बस 90 रन और, कोहली के 'विराट रिकॉर्ड' को ध्वस्त कर देंगे अमला
  • 6/6
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन

1. विराट कोहली - 175 पारी

2. एबी डिविलियर्स - 182 पारी

3. सौरव गांगुली - 200 पारी

4. रोहित शर्मा  - 200 पारी
Advertisement
Advertisement