scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी

ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 1/13
क्रिकेट में अंपायर की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है. उनका एक गलत फैसला जीत हार के फैसले को बदल देता है. ऐसे में ICCअंपायर का चयन करते वक्त बेहत सतर्कता बरतती है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का महासंग्राम अपने चरम पर है, ऐसे यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्रिकेट के इस महासंग्राम में अंपायरिंग करने वाले अंपायर कौन-कौन हैं और उन्हें क्या सैलरी मिलती है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए अंपायरों के पैनल में भारत से एक ही अंपायर है. टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों के अंपायर्स के लिए आईसीसी ने एक रकम निर्धारित कर रखा है. ये रकम सभी अंपायरों को मिलता है. इसके अलावा अपायर्स के अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर उनकी सैलरी तय की जाती है. हालांकि, 2019 में वर्ल्ड कप से पहले किसी भी अंपायर की सैलरी आईसीसी ने जारी नहीं की है.
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 2/13
1. अलीम डार

पाकिस्तान के लिए 17 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले आलीम डार वर्तमान समय में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े अंपायर माने जाते हैं. डार ने 31 साल की उम्र में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर के रूप में डेब्यू किया था. वो वर्ल्ड कप 2003, 2007 और 2011 समेत कई बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर चुके हैं. पाकिस्तान से आने वाले वो पहले ऐसे अंपायर हैं जिन्हें एमिरेट्स एलीट अंपायरों की पैनल में रखा गया. डार को 2009 और 2010 में लगातार दो बार अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब मिल चुका है.

कई खेल वेबसाइट्स के मुताबिक उन्हें टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच में अंपायरिंग के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें सालाना $45000 रुपये (31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं.
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 3/13
2. नाइजेल लॉन्ग

दुनिया के सबसे महंगे और बेहतर अंपायरिंग करने वाले लोगों में नाइजेल लॉन्ग का नाम दूसरे नंबर पर आता है. जानकारी के मुताबिक नाइजेल लॉन्ग को टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं.

इसके अलावा उन्हें सालाना $45000 रुपये (करीब 31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं. नाइजेल लॉन्ग अपने शुरुआती दिनों में बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज हुआ करते थे. उन्होंने 2002 में अंपायरिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्हें 2006 में आईसीसी के अंपयरों की एलीट पैनल में भी शामिल होने का मौका मिला. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में भी अंपायरिंग की है.
Advertisement
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 4/13
3. पॉल रीफेल

पॉल रीफेल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. उन्होंने उन्होंने 2004/2005 में अंपायरिंग की शुरुआत की. 2005/2006 सत्र में उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नेशनल अंपायर पैनल में शामिल किया गया. इसके बाद फरवरी 2009 में वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग की शुरुआत की.

उन्हें आईसीसी की तरफ से टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें सालाना $45000 रुपये (करीब 31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं.
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 5/13
4. क्रिस गफाने

क्रिस गफाने का नाम दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट अंपायरों में लिया जाता है. उन्होंने बतौर क्रिकेटर अपने करियर की शुरुआत की और फर्स्ट क्लास के 83 मैच खेले. इसके बाद उन्होंन 113 लिस्ट ए और ओटागो के लिए 8 टी-20 मैच भी खेले. इसके बाद 2010 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर की शुरुआत की. ICC क्रिकेट विश्व कप 2015 में उनका नाम भी शामिल रहा.

2015 में उन्हें प्रमोशन भी मिला और उन्हें उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल कर लिया गया. उन्हें टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच में अंपायरिंग के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें सालाना $45000 रुपये (31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं.
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 6/13
5. इयान गूल्ड

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर इयान गूल्ड ने ICC CWC 1983 में एक विकेटकीपर के रूप में खेला, यह टूर्नामेंट में उनके जीवन का अंतिम टूर्नामेंट था. इसमें उन्होंने 12 क्रिकेटरों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने सुनील गावस्कर, जावेद मियांदाद और रंजन मदुगले को भी आउट किया. इसके बाद उन्होंने ICC वर्ल्ड कप 2007 के 3 मैचों में अंपायरिंग की और ICC CWC 2011 फाइनल में टीवी अंपायर थे. इयान गूल्ड एक बेहतर फुटबॉलर भी रहे. उन्होंने स्लू टाउन और आर्सेनल के लिए गोलकीपर के रूप में फुटबॉल खेला.

आईसीसी की एलीट पैनल में शामिल इयान गूल्ड को बाकी अंपायरों की तरह ही आईसीसी की तरफ से टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें सालाना वेतन के तौर पर $35000 रुपये (करीब 24,60,202 रुपये) मिलते हैं.
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 7/13
6. कुमार धर्मसेना

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी के एलिट पैनल में शुमार कुमार धर्मसेना ने अंपायरिंग की शुरुआत 2009 में की. धर्मसेना न केवल बेहतर अंपायर हैं बल्कि उन्हें सबसे अमीर अंपायरों में भी शामिल हैं. उन्हें आईसीसी की तरफ से सालाना 24 लाख 60 हजार रुपये वेतन के रूप में मिलता है.

इसके अलवा उन्हें आईसीसी की तरफ से टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं.
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 8/13
7. रिचर्ड इलिंगवर्थ

वोस्टरशायर, डर्बीशायर और नेटाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिचर्ड इलिंगवर्थ को 2006 में ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने अंपायरों की सूची में शामिल किया. इसके बाद नवंबर 2009 में उन्हें प्रमोशन मिला और वो आईसीसी की इंटरनेशनल पैनल में शामिल कर लिया गया.

2013 में उन्हें आईसीसी के एलीट पैनल में जगह मिली. आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप के 12 अंपयरों में उनका नाम भी शामिल है. उन्हें आईसीसी की तरफ से सालाना 24 लाख 60 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसके अलवा उन्हें आईसीसी टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) के रूप में मैच फीस देती है.
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 9/13
8. रिचर्ड केटलबरो

रिचर्ड केटलबरो ने यॉर्कशायर और मिडलसेक्स के लिए 33 क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने 7 अर्धशतक और 1 शतक भी बनाया, लेकिन अपनी इस पारी को वो आगे जारी नहीं रख सके और अंपायरिंग की दुनिया में जाने का मन बना लिया. ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें 2006 में अंपायरों की सूची में शामिल किया. वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 में अंपायरों में से एक थे.

मई 2011 में उन्हें अंपायर्स के एलीट पैनल में शामिल किया गया. केटलबरो को सालाना 24 लाख 60 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसके अलवा उन्हें आईसीसी टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) के रूप में मैच फीस देती है.
Advertisement
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 10/13
9. ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड

मई 1960 में जन्म लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड दुनिया के सबसे ज्यादा महंगे अंपायर्स में शामिल हैं. ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने 1991-1993 तक 8 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला. इसके बाद नवंबर 2001 में अंपायरिंग की शुरुआत की.

आईसीसी अंपायर्स के एलीट पैनल में शामिल ब्रूस को आईसीसी की तरफ से सालाना 24 लाख 60 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसके अलवा उन्हें आईसीसी टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) के रूप में मैच फीस देती है.
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 11/13
10. रॉड टकर

रॉड टकर दुनिया के बेहतरीन अंपायरों में से एक हैं. उन्होंने न्यू साउथ वेल्स और तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है. क्रिकेट करियर समाप्त होने के बाद उन्होंने अंपायरिंग की ओर रुख किया और 2010 में अंपायरों के आईसीसी के एमिरेट्स इंटरनेशनल पैनल में पदोन्नत हुए. उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट बतौर अंपायर करियर की शुरुआत की. ICC वर्ल्ड T20 2009 और 2010 के साथ ही ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में भे बेहतरीन अंपायरिंग के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.

बाकी अंपायरों की तरह उन्हें भी आईसीसी की तरफ से टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें सालाना वेतन के तौर पर $35000 रुपये (करीब 24,60,202 रुपये) मिलते हैं.

ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 12/13
11. मराइस इरास्मस

दक्षिण अफ्रीकी अंपायर मराइस इरास्मस को दुनिया के सबसे बेहतर अंपायरों में गिना जाता है. यही कारण है कि आईसीसी ने उन्हें 2019 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग के लिए चुना है. मराइस इरास्मस ने 1988-1996 के बीच 53 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाथ आजमाया. इसके बाद अगस्त 2008 में उन्हें ICC के एलीट पैनल में शामिल किया गया. 2010 में उनकी बेहतर अंपायरिंग को देखते हुए ICC ने उन्हें प्रमोशन भी दिया. एक अंपायर के रूप में उनका T-20 इंटरनेशनल में 2006 में डेब्यू हुआ था. उन्होंने ICC WT20 2009 और 2010 में के अलावा ICC CWC 2011 (वर्ल्ड कप) में एक अंपायर के रूप में सेवा की.

आईसीसी की तरफ से मराइस को टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें सालाना $35000 रुपये (करीब 24,60,202 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं.
ICC वर्ल्ड कप में दुनिया के सबसे महंगे 12 अंपायर, जानिए कितनी है सैलरी
  • 13/13
12. सुंदरम रवि


क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 12 एलीट अंपायरों में शामिल एक मात्र भारतीय अंपायर का नाम सुंदरम रवि है. सुंदरम रवि ने अक्टूबर 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच से अंपायरिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जून 2015 में एलीट पैनल में शामिल कर लिया गया.

आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा बनने वाले वो एस वेंकटराघवन के बाद दूसरे भारतीय हैं. सुंदरम रवि को आईसीसी की तरफ से सालाना 24 लाख 60 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसके अलवा उन्हें आईसीसी टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) के रूप में मैच फीस देती है.
Advertisement
Advertisement