दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम को गुरुवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के पांचवें संस्करण के 66वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
सुपरकिंग्स की ओर से रखे गए 121 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों ने चार विकेट के नुकसान पर 21 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर ली. किंग्स इलेवन की ओर से एडम गिक्रिस्ट ने कप्तानी पारी खेली और 64 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया.
पंजाब ने छह विकेट से जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. इस मैच में मिली जीत से बॉलीवुड अभिनेत्री और टीम की मालकिन प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आईं.
किंग्स इलेवन के 15 मैचों से 16 अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. किंग्स इलेवन टीम का अभी एक और मुकाबला बाकी है. प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे यह मुकाबला हर हाल में जीतने की जरूरत है.
मौजूदा संस्करण में सुपरकिंग्स ने 16 मैच खेले हैं जिनमें से उसे आठ में जीत मिली है जबकि सात मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था. 17 अंक लेकर सुपरकिंग्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 120 रन बनाए. इसमें हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के सबसे अधिक 48 रन शामिल हैं.
विजय और माइकल हसी (7) को प्रवीण कुमार ने आउट किया जबकि सुरेश रैना (17) को अजहर महमूद ने चलता किया.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (6) और रवींद्र जडेजा (13) को परविंदर अवाना ने आउट किया.