भारत और मलेशिया के बीच हुए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम जीतने में कामयाब रही. इस मुकाबले में भारत के दो ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने शतक और अर्धशतक पूरा किया. मंदीप सिंह ने 100वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला, तो अमित रोहिदास का यह 50वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रहा. दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर देशभर से बधाइयां मिल रही हैं.
हॉकी में दिखा पुरुषों का दम, मलेशिया को हरा पहुंचे अंतिम चार में
मंदीप ने साल 2013 में हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के जरिए राष्ट्रीय टीम में आए. फीजी के खिलाफ उनका पहला मैच यादगार रहा. हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में दिए गए शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्होंने मुख्य टीम में प्रवेश हासिल किया. इस चयन के बाद मनदीप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लंदन में आयोजित हुए 36वें चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक जीता. 23 साल के मंदीप भारतीय टीम में फॉरवड लाइन के अहम खिलाड़ी हैं. जबकि 24 साल ओड़िशा के रहने वाले अमित डिफेंडर की भूमिका में खेलते हैं.
देश के बेहतरीन फॉरवर्ड हैं मंदीप
सुल्तान अजलन शाह टूर्नामेंट में पिछले साल जापान के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी हैट्रिक से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. जालंधर में सुरजीत सिंह हॉकी अकादमी की देन मंदीप ने इस उपलब्धि के बारे में कहा, 'मैं इस उपलब्धि को हासिल कर काफी खुश हूं और इसके लिए मैं अपने टीम के साथी खिलाड़ियों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया.'