scorecardresearch
 

सुशील ने हिमाचल बस हादसे में मृत बच्चों को समर्पित किया अपना गोल्ड

कॉमनवेल्थ खेलों में सुशील का यह लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है.

Advertisement
X
सुशील कुमार
सुशील कुमार

गोल्ड गोस्ट में 'गोल्ड मेडल' जीतने के बाद पहलवान सुशील कुमार ने अपनी यह जीत हिमाचल प्रदेश में बस हादसे में मारे गए बच्चों को समर्पित की है. इस दर्दनाक हादसे में 23 बच्चों की मौत हो गई थी. सुशील ने अपने ट्वीट में लिखा है यह पदक उन बच्चों को समर्पित है, जिन्होंने हादसे में जान गंवाई. 

इस बेहद अहम जीत को सुशील ने अपने माता-पिता, गुरु सतपाल और योग गुरु बाबा रामदेव को भी समर्पित किया है.  कॉमनवेल्थ खेलों में सुशील का यह लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है.

CWG: सुशील ने भारत को दिलाया 14वां गोल्ड, राहुल अवारे भी बने 'गोल्डन ब्वॉय'

गौरतलब है कि पुरुष फ्री स्टाइल 74 किलोग्राम में सुशील कुमार ने भारत को गोल्ड दिलाया. अपेक्षा के अनुरूप यह स्टार पहलवान फाइनल में साउथ अफ्रीका के जोहानेस बोथा पर टूट पड़ा और केवल एक मिनट के भीतर फटाफट गोल्ड पर कब्जा कर लिया. सुशील ने 10-0 से कामयाबी पाई. सुशील ने राष्ट्रमंडल खेलों का तीसरा स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले उन्होंने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीते थे.

Advertisement
Advertisement