ISRO ने आज LVM3-M6 मिशन के तहत अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में सफलतापूर्वक लॉन्च किया. यह सैटेलाइट दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट है, जो सामान्य स्मार्टफोन को सीधे स्पेस से हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करेगा. LVM3 का यह छठा ऑपरेशनल मिशन है और अब तक का सबसे भारी पेलोड लेकर उड़ान भर रहा है.