मुंबई में आजतक के आयोजित कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025' में गुरुवार को खासतौर पर आमंत्रित थे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला. जो 29 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने. यह मिशन नासा (NASA), इसरो (ISRO) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सहयोग से आयोजित Axiom Mission 4 (Ax-4) का हिस्सा था. देखें NDA भर्ती का फॉर्म भरने से लेकर उनके गगनयात्री बनने तककहानी उनकी ही जुबानी.