Atom 13.7 Billion Year पहले अस्तित्व में आया था. Science में एक Famous थ्यौरी है, जिसे Big Bang कहते हैं. ये Universe बनने की कहानी है. इसके अनुसार शुरुआत में Universe सिमटा था. एक दिन अचानक से इसमें Explosion होता है, और हर एक कण इधर- उधर फैलता गया और यूनिवर्स बनता चला गया. साइंटिस्टों का कहना है कि किसी भी Heavy Element की उत्पत्ति में Black Hole Main Factor हो सकता है. Galaxy में मौजूद Black Hole से ही Earth पर मौजूद Gold और Urenium बना है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.