scorecardresearch
 

अमेरिका के 2 वैज्ञानिक रूस के कैप्सूल में हैं 'कैद'! नहीं पता बाहर छिड़ गई जंग

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद तीसरे विश्व युद्ध की आहट सुनाई दे रही है. माना जा रहा है कि इससे बेखबर दो अमेरिकी वैज्ञानिक मास्को में एक कैप्सूल के अंदर बंद हैं. नासा के एक एक्सपेरिमेंट के लिए.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी स्पेस इंजीनियर एक कैप्सूल में बंद हैं
  • नासा के मिशन के तहत वैज्ञानिक कैप्सूल में गए थे

दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है. यूक्रेन पर रूसी हमले ने पूरे विश्व को सकते में डाल दिया है. वहीं, दो अमेरिकी स्पेस इंजीनियर मास्को में एक कैप्सूल में बंद हैं. माना जा रहा है कि वे युद्ध से बेखबर हैं. ये वैज्ञानिक नासा के 8 महीने लंबे चलने वाले स्पेस एक्सपेरिमेंट में शामिल हैं. जहां एक तरफ अमेरिकी नागरिक जल्द से जल्द रूस छोड़ने में लगे हैं, वहीं, इन वैज्ञानिकों को मामले की गंभीरता का शायद कोई अंदाजा नहीं है. 

दरअसल, नासा एक एक्सपेरिमेंट कर रहा है. नाम है- SIRIUS 21. इसका मकसद अंतरिक्ष यात्रियों के रियल एक्सपीरियंस को जानना है. इस एक्सपेरिमेंट में शामिल 6 लोग एक कैप्सूल में बंद हैं. इनमें दो अमेरिकी वैज्ञानिक विलियम ब्राउन और एशले कोवाल्स्की शामिल हैं. इनके अलावा 3 रूसी नागरिक और अमीरात का नागरिक भी कैप्सूल में बंद है.

कैप्सूल में बंद स्पेस इंजीनियर

नासा के एक मिशन के तहत ये वैज्ञानिक नवंबर में कैप्सूल में गए थे. और जुलाई तक वो वहीं बंद रहेंगे. उनके पास बाहरी दुनिया से संपर्क करने का सिर्फ एक ही माध्यम है. इलेक्ट्रॉनिक लेटर्स के जरिए. एक्सपेरिमेंट में शामिल एक कॉर्डिनेटर द्वारा ये इलेक्ट्रॉनिक लेटर्स एक सुरक्षित सर्वर पर अपलोड की जाती हैं.

विलियम ब्राउन के एक साथी ने डेली मेल से बातचीत में कहा कि यूक्रेन पर हुए रूसी हमले से पहले ही अपने दोस्त से उनकी बातचीत हुई थी. लेकिन अब ब्राउन को युद्ध के बारे में जानकारी है भी या नहीं ये उन्हें नहीं पता. वो ये भी नहीं जानते हैं कि युद्ध शुरू होने के बाद उन्हें कोई जानकारी दी गई है या नहीं? ब्राउन ने अपने दोस्त के लिए चिंता जताई है.

Advertisement

नासा इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दे रहा है कि उन वैज्ञानिकों को युद्ध की जानकारी है या नहीं? नासा ने यह भी नहीं बताया है कि वो इस एक्सपेरिमेंट को जारी रखना चाहता है या इसे बंद करने का प्लान बना रहा है.

खास बात ये भी है कि यूएस ने रूस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. यानी रूस का कोई भी कमर्शियल प्लेन अब अमेरिका नहीं जा सकता है. 

हालांकि, पुतिन अमेरिका के फैसले का जवाब कैसे देंगे ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. क्या वो भी अमेरिकी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर देंगे? अगर वो ऐसा कर देते हैं तो जो अमेरिकी नागिरक रूस छोड़ने के फिराक में हैं उन्हें बड़ा झटका लग सकता है. 

अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द रूस छोड़ देने की सलाह दी है. कुछ दिनों पहले ही ये खबर सामने आई थी कि बाइडेन प्रशासन ने रूस में मौजूद अमेरिकी कंपनियों को कहा था कि अगर उनके लोग जल्द ही रूस छोड़कर नहीं निकलते हैं तो उन्हें बंदी बनाया जा सकता है.

बता दें कि युद्ध शुरू हुए 7 दिन हो चुके हैं और रूस पीछे हटने को तैयार नहीं है. नतीजा ये हो रहा है कि बाकी दुनिया से रूस के रिश्ते बदतर होते जा रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement