scorecardresearch
 

सूरज ने बनाया अजीब चेहरा... पांच बृहस्पति जितना बड़ा 'मुंह' और दो 'आंखें'

सूरज पर पांच बृहस्पति जितना बड़ा "मुंह" और दो "आंखें" जैसा कोरोनल होल दिखा, जो UV किरणों में काला नजर आता है. यह छेद गर्म सौर हवाएं पृथ्वी की ओर भेज रहा है, जिससे हल्का जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म और औरोरा बन सकता है. NASA इसे सामान्य बताता है.

Advertisement
X
देखिए सूरज में टेढ़ा मुंह और दो आंखों की आकृति दिख रही है. (सभी फोटोः SDO/NASA)
देखिए सूरज में टेढ़ा मुंह और दो आंखों की आकृति दिख रही है. (सभी फोटोः SDO/NASA)

6 जून 2025 को सूरज पर एक अजीब नजारा देखा गया. सूरज की सतह पर एक विशाल "मुंह" जैसा छेद खुला है, जो पांच बृहस्पति ग्रहों जितना चौड़ा है. इसके साथ दो आंखों जैसे धब्बे भी दिख रहे हैं, मानो सूरज खुद हैरान हो. यह छेद कोरोनल होल है, जो सूरज की गर्म हवाओं को अंतरिक्ष में छोड़ता है. 

Advertisement

सूरज का "मुंह" क्या है?

4 जून 2025 को NASA के सोलर डायनमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने सूरज की तस्वीरें लीं, जो अल्ट्सावायलेट (UV) किरणों में थीं. इन तस्वीरों में सूरज के दक्षिणी हिस्से में एक विशाल मुंह जैसा छेद दिखा. उत्तरी हिस्से में दो आंखों जैसे धब्बे दिखे. यह नजारा ऐसा है, जैसे सूरज चीख रहा हो या हैरान हो.

यह भी पढ़ें: बर्फ पिघलेगी... बारिश बढ़ेगी...गंगा का पानी का फ्लो 50% बढे़गा... अधिक आपदाएं आएंगी, IIT रुड़की के वैज्ञानिकों की स्टडी

Sun formed a strange face

  • आकार: यह "मुंह" पांच बृहस्पति ग्रहों जितना चौड़ा है. 
  • आंखें: उत्तरी हिस्से के दो धब्बे, जिनमें से प्रत्येक बृहस्पति जितना बड़ा है.
  • प्रकाश: सामान्य आंखों से यह दिखाई नहीं देता, लेकिन UV किरणों में यह काले धब्बों की तरह दिखता है.

कोरोनल होल क्या है?

यह सूरज पर कोई असली छेद नहीं है, बल्कि इसे कोरोनल होल कहते हैं. यह सूरज की सतह का वह हिस्सा है, जहां चुंबकीय क्षेत्र खुल जाता है. इससे सूरज की गर्म गैसें और कण (सोलर विंड) आसानी से अंतरिक्ष में निकल जाते हैं.
 

Advertisement
  • तापमान: कोरोनल होल आसपास के हिस्सों से ठंडे और कम घने होते हैं, इसलिए UV किरणों में काले दिखते हैं.
  • प्रभाव: ये कण सौर मंडल में तेज हवाओं की तरह फैलते हैं.
  • चेतावनी: सूरज को बिना खास उपकरण (जैसे सोलर फिल्टर) के देखना खतरनाक है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने शुरू की FC-31 स्टील्थ फाइटर जेट की तैनाती... भारत के लिए कितना खतरा?

पृथ्वी पर क्या असर?

यह "मुंह" और "आंखें" पृथ्वी की ओर गर्म सौर हवाएं भेज रहे हैं. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं.
 
जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म: जब ये कण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराते हैं, तो जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म बन सकता है. यह स्टॉर्म औरोरा (उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर रंग-बिरंगी रोशनी) पैदा करता है.

हल्का प्रभाव: ब्रिटिश मेट ऑफिस के अनुसार, इस बार का स्टॉर्म बहुत हल्का होगा, क्योंकि छेद सूरज के दक्षिणी हिस्से में है. यह केवल हल्की तेज हवाएं ला सकता है.

Sun formed a strange face

तुलना: यह कोरोनल मास इजेक्शन (CME) जितना खतरनाक नहीं है, जो सूरज की सतह से होने वाला बड़ा विस्फोट होता है.

3 जून 2025 को नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने पृथ्वी से हरे और लाल औरोरा की तस्वीरें शेयर कीं, जो एक हाल के G4 जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म की वजह से दिखे. यह स्टॉर्म उन जगहों पर भी दिखा, जहां आमतौर पर औरोरा नहीं होता.

Advertisement

सूरज की हरकतें: क्या हो रहा है?

सूरज इस समय अपने 11 साल के सौर चक्र में बहुत सक्रिय है. यह चक्र का अधिकतम सक्रिय दौर है, जो 2025 में चरम पर है. इस दौरान... 

  • सौर लहरें (Flares): सूरज पर बार-बार विस्फोट हो रहे हैं.
  • कोरोनल मास इजेक्शन (CME): ये बड़े विस्फोट पृथ्वी पर मजबूत स्टॉर्म ला सकते हैं.
  • कोरोनल होल: ये छेद सामान्य हैं और सूरज की सतह पर अक्सर बनते हैं.

हाल ही में सूरज ने G4 स्टॉर्म पैदा किया, जिसने दुनिया भर में औरोरा को रंग-बिरंगा बनाया. वैज्ञानिकों का कहना है कि सूरज की ऐसी हरकतें और बढ़ेंगी, लेकिन अगला कोरोनल होल शायद हल्का ही रहेगा.

यह भी पढ़ें: क्या ब्रह्मोस की कॉपी है ओरेश्निक मिसाइल, जिससे रूस ने यूक्रेन पर किया जवाबी हमला, एक बार में 6 जगह हमले में सक्षम

क्या यह खतरनाक है?

नहीं, यह ज्यादा खतरनाक नहीं है. कोरोनल होल से निकलने वाली हवाएं...

सैटेलाइट्स: हल्के स्टॉर्म सैटेलाइट्स और संचार को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन इसका खतरा कम है.

पावर ग्रिड: बड़े स्टॉर्म बिजली ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

औरोरा: ये हवाएं खूबसूरत औरोरा बनाती हैं, जो ध्रुवों के पास दिखते हैं.

Sun formed a strange face

वैज्ञानिक सूरज की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. NASA SDO और अन्य अंतरिक्ष यान लगातार तस्वीरें ले रहे हैं.

Advertisement

सूरज का "हैरान" चेहरा

सूरज का यह "मुंह" और "आंखें" वाला नजारा वैज्ञानिकों के लिए सामान्य है, लेकिन आम लोगों के लिए रोमांचक है.  यह हमें याद दिलाता है कि सूरज कितना विशाल और रहस्यमयी है. 

  • आकार: सूरज इतना बड़ा है कि इसमें 13 लाख पृथ्वियां समा सकती हैं.
  • तापमान: सूरज की सतह का तापमान 5,500 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन इसके केंद्र में 1.5 करोड़ डिग्री तक होता है.
  • उम्र: सूरज 4.6 अरब साल पुराना है और अगले 5 अरब साल तक चमकेगा.

इस बार सूरज का "हैरान" चेहरा देखकर वैज्ञानिक भी मुस्कुरा रहे हैं. अगली बार शायद सूरज इतना "चिंतित" न दिखे!

Live TV

Advertisement
Advertisement