scorecardresearch
 

प्रकृति का कहर: भागीरथी की धारा बदली, हर्षिल में बनी खतरनाक झील

हर्षिल में भागीरथी की धारा का बदलाव और 3 किलोमीटर लंबे जलाशय का निर्माण प्रकृति के रौद्र रूप का सबूत है. मलबे का प्राकृतिक बांध और डूबा सेना कैंप-राजमार्ग इस खतरे को और गंभीर बनाते हैं. बारिश और भूस्खलन से बनी यह स्थिति उत्तराखंड के लिए चेतावनी है.

Advertisement
X
भागीरथी नदी के बहाव में मलबे की वजह से हर्षिल के पास एक बड़ी झील बन चुकी है. (Videograb: ITG)
भागीरथी नदी के बहाव में मलबे की वजह से हर्षिल के पास एक बड़ी झील बन चुकी है. (Videograb: ITG)

उत्तराखंड के हर्षिल में प्रकृति ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण भागीरथी नदी की धारा में बड़ा बदलाव आया है. कल तक जो नदी बह रही थी, वह आज हर्षिल में एक विशाल जलाशय में बदल गई है. यह बदलाव न सिर्फ सेना के कैंप को प्रभावित कर रहा है, बल्कि पूरे इलाके में खतरे की आशंका बढ़ा दी है. आइए, समझते हैं कि क्या हो रहा है और क्यों यह चिंता की बात है.

भागीरथी की धारा में बड़ा बदलाव

हर्षिल में भागीरथी नदी की धारा पूरी तरह बदल गई है. भारी बारिश और पहाड़ों से गिरे मलबे ने नदी के बहाव में रुकावट पैदा कर दी है. इस रुकावट की वजह से करीब 3 किलोमीटर लंबा जलाशय बन गया है. यह जलाशय उस जगह पर बना है, जहां सेना का कैंप बह गया था. मलबे ने नदी के बीच में एक तरह का प्राकृतिक बांध बना दिया है, जिसके कारण पानी जमा हो रहा है. क्षेत्र में खतरा बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: बाढ़, भूस्खलन, 48 मौतें... उत्तराखंड में चार साल का सबसे खराब मॉनसून, 66 दिन में 43 दिन रहे आफत के

सेना कैंप और राजमार्ग पर असर

यह जलाशय इतना बड़ा हो गया है कि सेना के कैंप के कई हिस्से डूब गए हैं. साथ ही, धराली-हर्षिल राजमार्ग भी पानी में डूब गया है, जिससे सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है. सेना और राहत टीमें पहले से ही भूस्खलन और बाढ़ से जूझ रही थीं. अब यह नया जलाशय उनकी मुश्किलें और बढ़ा रहा है. हर्षिल में जहां सेना का कैंप था, वहां अब पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है.

Advertisement

मलबे का प्राकृतिक बांध

वैज्ञानिकों और स्थानीय लोगों का मानना है कि पहाड़ों से गिरा मलबा भागीरथी की धारा में रुकावट बन गया है. यह मलबा नदी के बीचों-बीच जमा होकर एक अदृश्य बांध का काम कर रहा है. इस बांध की वजह से पानी पीछे की ओर जमा हो रहा है और एक बड़ा जलाशय बन गया है. हालांकि, नदी का बहाव आगे की ओर जारी है, लेकिन यह जमा हुआ पानी किसी भी वक्त खतरे का सबब बन सकता है.

यह भी पढ़ें: धराली की बर्बादी कितनी बड़ी... ISRO की सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा पहले और तबाही के बाद का मंजर

खतरे की आशंका

यह जलाशय उत्तराखंड के लिए नई मुसीबत ला सकता है. अगर मलबे का बांध टूटता है या पानी का दबाव बढ़ता है, तो बाढ़ का खतरा और बढ़ जाएगा. धराली और हर्षिल जैसे गांव पहले से ही बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं. अब यह जलाशय उनके लिए और जोखिम पैदा कर रहा है. सेना और प्रशासन को इस स्थिति पर नजर रखनी होगी, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके.

क्या हो सकता है कारण?

हाल के दिनों में लगातार बारिश और पहाड़ों की अस्थिरता इस बदलाव की मुख्य वजह मानी जा रही है. जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश का पैटर्न बदल रहा है, जिससे भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं. इससे नदियों की धारा में बदलाव और जलाशय बनने का खतरा बढ़ गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस यान की लंबाई दिल्ली से भी ज्यादा, अंतरिक्ष में बस सकेंगे लोग, ग्रैविटी भी धरती जैसी...

राहत और बचाव कार्य

भारतीय सेना पहले से ही उत्तराखंड में राहत और बचाव में जुटी है. हर्षिल में जलाशय बनने के बाद सेना ने हेलिकॉप्टर और बचाव दलों को तैनात किया है. लेकिन जलमग्न सड़कों और बढ़ते पानी की वजह से काम करना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय प्रशासन और सेना मिलकर इस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement