scorecardresearch
 

सीट नंबर 2, मिशन नेम Feather और स्पेस में गाना... सिंगर कैटी पेरी ने अंतरिक्ष की उड़ान से कुछ घंटे पहले कराया स्पेसक्राफ्ट का दीदार, VIDEO

कैटी पेरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से दर्शकों को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि मैं आपको वह कैप्सूल दिखा रही हूं, जिसमें हमें पिछले कुछ दिनों से ट्रेनिंग दी जा रही थी. यही कैप्सूल आज सफर पर निकलेगा.

Advertisement
X
जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन स्पेस मिशन में कैटी पेरी समेत 6 महिलाएं आज जाएंगी स्पेस
जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन स्पेस मिशन में कैटी पेरी समेत 6 महिलाएं आज जाएंगी स्पेस

अमेरिका के अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) का न्यू शेपर्ड रॉकेट अलग-अलग क्षेत्रों की छह महिलाओं को लेकर आज अंतरिक्ष की उड़ान भरने जा रहा है. इस स्पेस मिशन की खास बात ये है कि इसके तहत महिलाओं की एक पूरी टीम अंतरिक्ष की यात्रा कर रही है. इससे पहले कैटी पेरी ने ब्लू ओरिजिन के उस कैप्सूल से दर्शकों को रूबरू कराया, जिसमें आज सवार होकर महिलाओं का क्रू अंतरिक्ष की ओर कूच करेगा.

Advertisement

कैटी पेरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से दर्शकों को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि मैं आपको वह कैप्सूल दिखा रही हूं, जिसमें हमें पिछले कुछ दिनों से ट्रेनिंग दी जा रही थी. यही कैप्सूल आज सफर पर निकलेगा. इस दौरान पेरी ने नीला रंग का स्पेस सूट पहना है.

इस दौरान कैटी पेरी ने एक सीट की तरफ इशारा करके बताया कि ये मेरी सीट है. सीट नंबर दो. इसी सीट पर बैठकर मैं स्पेस का सफर तय करूंगी. कैप्सूल में उनकी सीट पर भी उनका नाम कैटी पेरी लिखा हुआ है. वह बताती हैं कि मिशन के दौरान उनका नाम Feather है.

इस दौरान कैटी पेरी गाना गाती हैं. वह कहती हैं कि मुझे लगता है कि मैं स्पेस में गाना गाऊंगी. इसके बाद वह अपने साथ स्पेस जाने वाली बाकी महिलाओं की सीट दिखाकर कहती हैं कि ये मेरी एस्ट्रोनॉट गर्लफ्रेंड्स की सीट है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)

इस वीडियो में कैटी पेरी कहती हैं कि हम पहली बार स्पेस जा रहे हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है कि सिर्फ महिलाओं का क्रू अंतरिक्ष जा रहा है. ये मेरा सपना रहा है. मेरा मानना है कि सपने देखना उनमें विश्वास करना सपने सच होने जैसा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैटी पेरी ने कैप्शन में लिखा कि मैं 15 साल से स्पेस जाने का सपना देख रही हूं और अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है. 

बता दें कि सिंगर कैटी पेरी जिस स्पेस मिशन पर जाने वाली हैं, वह जेफ बोजेस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का मिशन है, जिसका नाम एनएस-31 मिशन है. इस मिशन की सबसे खास बात यह होने वाली है कि मिशन के लिए जाने वाले न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान में सभी महिलाओं का चालक दल शामिल होगा.

ब्लू ओरिजिन के मुताबिक, अंतरिक्ष के सफर पर जाने वाला ब्लू ओरिजन का यह ऑल वीमेन क्रू मिशन 11वीं मैन्ड स्पेसफ्लाइट होगी. 1963 के बाद पहली बार महिलाओं का मिशन स्पेस जा रहा है.  ब्लू ओरिजिन के इस मिशन टूर में पॉप गायिका कैटी पेरी, पत्रकार गेल किंग, नागरिक अधिकार वकील अमांडा इंगुएन, नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बॉवे और फिल्म निर्माता कैरियन फ्लिन के अलावा लॉरेन सांचेज भी हैं जो बेजोस की महिला मित्र हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement