scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

सड़कें गायब, लाखों बेघर, सैकड़ों मौतें... थाईलैंड, वियतनाम और मलेशिया में बाढ़ का कहर

Southeast Asia floods
  • 1/11

दक्षिण पूर्व एशिया में इन दिनों बहुत भयानक बाढ़ आई हुई है. थाईलैंड, वियतनाम और मलेशिया सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. सड़कें गायब हो गई हैं और पूरा का पूरा इलाका पानी के नीचे डूब गया है. लाखों लोग अपने घर छोड़कर भागे हैं. कई लोगों की जान जा चुकी है. Photo: Reuters 
 

Southeast Asia floods
  • 2/11

थाईलैंड के दक्षिणी हिस्से में सबसे खराब स्थिति है. बारिश पिछले हफ्ते से लगातार हो रही थी. अब तक कम से कम 33 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 प्रान्तों में करीब 27 लाख लोग (लगभग 10 लाख परिवार) इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सबसे बुरा हाल हात याई शहर का है, जो दक्षिण थाईलैंड का सबसे बड़ा और व्यस्त शहर है. Photo: AFP

Southeast Asia floods
  • 3/11

वहां तीन दिन में 63 सेंटीमीटर (लगभग 25 इंच) बारिश हुई, जो पिछले 300 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. हात याई में सड़कें नदियों की तरह बह रही हैं. छोटे मकान और गाड़ियां पूरी तरह पानी में डूब गई हैं. हजारों लोग अपने घर की छत पर फंस गए थे. ड्रोन से वीडियो में दिख रहा था कि पूरा शहर भूरे पानी का समुद्र बन गया है. Photo: AFP

Advertisement
Southeast Asia floods
  • 4/11

छतों पर रंग-बिरंगे कपड़ों वाले लोग मदद की प्रतीक्षा कर रहे थे. नाव और हेलीकॉप्टर से लोगों को बचाया जा रहा है. एक परिवार तो पांच लोगों का था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला भी थी – उन्होंने छत तोड़कर बाहर आए और फिर नाव में बैठकर सुरक्षित जगह पहुंचे. Photo: Reuters

Southeast Asia floods
  • 5/11

हात याई का सबसे बड़ा अस्पताल भी पानी में घिर गया है. बिजली बंद होने का खतरा है. वहां 50 गंभीर मरीजों को सेना के हेलीकॉप्टर से दूसरे अस्पताल ले जाया गया. 600 मरीजों और डॉक्टर-नर्स को भी जल्दी निकालने की तैयारी है. सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य टीम भी भेजी है क्योंकि इतना बड़ा संकट देखकर लोग बहुत डरे हुए और तनाव में हैं. Photo: Reuters

Southeast Asia floods
  • 6/11

थाईलैंड की नौसेना ने अपना एकमात्र एयरक्राफ्ट कैरियर जहाज़ एचटीएमएस चक्री नरुएबेट को राहत कार्य के लिए भेज दिया है. वह जहाज समुद्र में तैरता हुआ कमांड सेंटर बन गया है. बैंकॉक के हवाई अड्डे से भी विमानों से खाना, पानी और दवाइयां प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही हैं. Photo: Reuters

Southeast Asia floods
  • 7/11

वियतनाम में भी हालात बहुत बुरे हैं. वहां अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 लोग अभी लापता हैं. सबसे ज्यादा नुकसान डाक लाक प्रान्त में हुआ, जहां 63 लोग मारे गए. यह इलाका कॉफी की खेती के लिए मशहूर है, लेकिन सारी कॉफी की फसल पानी में डूब गई. Photo: Reuters

Southeast Asia floods
  • 8/11

न्हा ट्रांग जैसे खूबसूरत बीच और पर्यटन स्थल भी पूरी तरह बाढ़ में डूबे रहे. वहां के लोग कह रहे हैं – हमने जीवन में इतनी बारिश और बाढ़ कभी नहीं देखी. Photo: AP

Southeast Asia floods
  • 9/11

मलेशिया में भी 9 राज्यों में बाढ़ आई है. 12,500 से ज्यादा लोगों को स्कूलों और राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. केलांतन राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है. हर साल मॉनसून में बाढ़ आती है. इस बार बारिश बहुत ज़्यादा हो गई. Photo: Reuters

Advertisement
Southeast Asia floods
  • 10/11

वैज्ञानिक बता रहे हैं कि धरती के गर्म होने (क्लाइमेट चेंज) की वजह से अब बारिश पहले से कहीं ज़्यादा तेज और खतरनाक हो रही है. ये देश पहले भी हर साल बाढ़ झेलते थे, लेकिन अब बाढ़ पहले से ज़्यादा बड़ी और बार-बार आ रही है. Photo: Reuters

Southeast Asia floods
  • 11/11

फिलहाल तीनों देशों की सेना, नौसेना और आम लोग मिलकर राहत कार्य कर रहे हैं. उम्मीद है कि बारिश जल्द रुक जाए और पानी उतरना शुरू हो जाए, ताकि लोग फिर से अपने घरों में सुरक्षित लौट सकें. Photo: Reuters

Advertisement
Advertisement