नववर्ष 2023 का आगमन सबके लिए नवारम्भ का सूचक है. नए संकल्पों और शुभताओं का सूत्रधार ये साल आपके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, धर्म-संस्कार और अध्यात्म के क्षेत्र में कैसा रहने वाला है? ब्रह्मांड की दिशा निर्धारण करने वाली 12 राशियों के आधार पर आपका भविष्य कैसा रहेगा? ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, शुक्र, गुरु, शनि एवं राहु-केतु नवग्रहों की चाल के आधार पर आपके भविष्यफल का आंकलन कर रहे हैं.