scorecardresearch
 
Advertisement

सावन में महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां क्यों पहनती हैं

सावन में महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां क्यों पहनती हैं

सावन  में आपने महिलाओं को हरी चूड़ियां हरी साड़ियां लेते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा कि आखिर सावन में महिलाएं हरे रंग पर इतना क्यों फोकस करती हैं. असल में भारत में हर महीना का अपना ही एक रंग होता है. जैसे बैसाख में पीला रंग वैसे ही सावन में हरे रंग को अहमियत दी जाती है. इसके कई वजह हैं. हरा रंग सौभाग्य का रंग होता है. सावन आते ही हर तरफ हरियाली छा जाती है. दरअसल, यह  महीना प्रकृति से खुद को जोड़ने का खास महीना होता है. इसलिए शिव पर जल अर्पित कर भी हम खुद को प्रकृति से जोड़ते हैं.

Advertisement
Advertisement