21 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार को कार्तिक मास का कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि रहेगी 10 बजकर 15 मिनट तक, उसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी. अश्विनी नक्षत्र 16 बजकर 17 मिनट तक फिर भरणी नक्षत्र लग जाएगा. चंद्रमा होंगे मेष राषि में और भगवान सूर्य तुला राशि में विराजमान होंगे. अभिजीत मुहूर्त का समय होगा 11.43 से 12.28 तक, राहुकाल का समय होगा 13.30 से 14.55 तक. दिशा शूल दक्षिण. इसलिए दक्षिण दिशा की यात्रा करने से बचें. और कोई शुभ काम करना हो तो आप अभिजीत मुहूर्त में कर सकते हैं.