पति-पत्नी में ज्यादा झगड़े होते हों तो करवा चौथ पर ये उपाय करें. करवा चौथ के दिन व्रत रखें, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करे, ऊं नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें, किसी सुहागिन महिला को श्रृंगार की सामग्री, वस्त्र और चावल, दाल, आटा, घी का दान करें.