माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर वर्ष बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस बार 5 फरवरी दिन शनिवार को बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जाएगा. धर्म ग्रंथों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती जी प्रकट हुई थीं. इसलिए यह उत्सव विद्या, अभिनय, संगीत, कला के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा विधि विधान से की जाती है. लोग पीले वस्त्र धारण करके मां सरस्वती का पूजन करते हैं. जानिए मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए क्या उपाय करें? बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?