Astrological Tips: चंद्रमा वृश्चिक राशि में सबसे कमजोर होता है. यदि चंद्रमा कमजोर हो तो किसी काम में मन नहीं लगता है, निराशा, डिप्रेशन के भाव ज्यादा आते हैं और साथ ही कफ, कोल्ड की परेशानी होती है. इससे बचने के लिए सोमवार के दिन दूध का दान करें. भगवान शिव को प्रतिदिन जल अर्पित करें. सफेद रंग के कपड़े ज्यादा पहनें और ज्यादा पानी पीना शुरू करें.