scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चे को बोलने में है परेशानी तो आजमाएं ये अचूक उपाय

बच्चे को बोलने में है परेशानी तो आजमाएं ये अचूक उपाय

वाणी अनमोल चीज हैं जो ईश्वर ने हमें प्रदान की है. जो लोग बोल नहीं पाते वो बता सकते हैं कि वाकई वाणी का क्या महत्व है. बोलने की क्षमता का संबंध किन ग्रहों से है, बोलने में दोष किन ग्रहों के प्रभाव से होता है, गूंगापन की समस्या किन ग्रहों की वजह से होती है आज इसी विषय पर चर्चा करेंगे. दूसरा भाव जीभ पर शासन करता है. गुरु ग्रह की स्थिति यदि कुंडली में अनुकूल ना हो तो बोलने की समस्या हो सकती है. दूसरे भाव में केतु हो और उसकी स्थिति कमजोर हो तो हकलाने की समस्या हो सकती है. यदि राहु या शनि पीड़ित हो तो व्यक्ति देरी से बोलना शुरु करता है लेकिन आगे चलकर बहुत ज्यादा बोलता है. बोलने की समस्या को दूर करने के लिए देखें ज्योतिषाचार्य के अचूक उपाय.

Advertisement
Advertisement