तुलसी का पौधा हमेशा से आस्था का केंद्र रहा है. तीज-त्यौहार हो या पूजा-पाठ हर काम में इस पवित्र पौधे की पत्तियों को इस्तेमाल किया जाता है. विशेषकर कार्तिक महीने में तुलसी का महत्व और भी बढ़ जाता है इसलिए आज हम तुलसी के कुछ ऐसे प्रयोग बताने वाले हैं जिनसे आपके जीवन में सुख, समृद्धि और संपन्नता के द्वार खुलेंगे.
तुलसी की पूजा तो हर समय उत्तम फल ही देती है लेकिन कार्तिक महीने में ये फल कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि तुलसी संग शालिग्राम स्वरूप श्रीहरि का भी आशीर्वाद मिलता है. लगभग हर घर में तुलसी की उपासना होती है. कहते हैं कि रोजाना तुलसी के सामने बैठकर इस दिव्य मंत्र का जाप करने से तनाव तो दूर होता ही है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढने लगता है. आज हम आपको बताने वाले हैं तुलसी से जुड़ी वो अद्भुत बातें जिनके जरिए आप अपना सोया हुआ भाग्य जगा सकते हैं.
तुलसी का पौधा करेगा कल्याण
शास्त्रों के अनुसार तुलसी की पत्तियों को कुछ खास दिनों में नहीं तोड़ना चाहिए.
एकादशी, रविवार, सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण के वक्त तुलसी की पत्तियों को नहीं तोड़ना चाहिए.
व्यर्थ में तुलसी की पत्ती तोड़ने से दोष लगता है.
शाम के वक्त तुलसी के पास दीया जलाने से लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
घर के आँगन में तुलसी का पौधा है तो आपके घर के सारे वास्तु दोष मिट जायेंगे.
घर में हमेशा धन लाभ के शुभ संकेत बने रहेंगे.
तुलसी का पौधा परिवार को बुरी नजर से बचाता है.
तुलसी का पौधा नकारात्मक उर्जा का भी नाश करता है.
सुखा तुलसी का पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है.
पौधा सूख गया है तो उसे किसी पवित्र नदी, तालाब या किसी कुँए में प्रवाहित कर दें.
सुखा पौधा हटाने के बाद तुरंत नया तुलसी का पौधा लगाएं.