टैरो टिप्स 24 जुलाई 2020: मेष राशि के लोगों के व्यर्थ के वाद विवाद खत्म होंगे. कोई खुशखबरी मिल सकती है. पुरानी चिंताएं खत्म होंगी. स्वस्थ्य का ध्यान रखें. विद्यार्थियों के लिए सफलता का योग है. जबकि मिथुन राशि के लोग अपने काम से संतुष्टि रहेंगे. तुला राशि वालों को खर्चों को कम करके आय-व्यय में समानता रखनी होगी. राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन और साथ ही जानिए खास उपाय.
> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष राशि (FOUR of pentacles)- व्यापारियों के लिए नए सौदे हो सकते हैं, वैवाहिक जीवन में सुधार का योग है. समय की उपयोगिता को समझेंगे. व्यर्थ की बातों पर ध्यान न दें. वाद विवाद को बढ़ावा न दें.
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृष राशि (Two Of Wands)- संतान की गतिविधियों पर नजर रखें, उनके साथ ताल-मेल बनाने का प्रयास करें, अपने दायित्व की पूर्ति करेंगे. पढ़ने की तरफ रुझान बढ़ेगा, सामाजिक दायित्वों की पूर्ति होगी, गूढ़ विषयों में रूचि बढ़ेगी, शत्रुओं से सावधान रहें.
उपाय: मां लक्ष्मी की पूजा और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.
> Tarot Tips For Gemini Horoscopeमिथुन राशि Two of pentacles)- ऑफिस में ताल-मेल बनाने में परेशानी आ सकती है. घर-परिवार में छोटी बातों को नजरअंदाज करके चलें, नौकरी में नए अवसर मिल सकते है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है.
उपाय: नमक के पानी से स्नान करें और ॐ महालक्ष्म्यै नमः का जाप 108 बार करें.
राशिफल 24 जुलाई 2020: 4 राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास, इस राशि के लोगों को हो सकता है नुकसान
> Tarot Tips For Cancer Horoscope
कर्क राशि (The sun)- काम में व्यस्तता बढ़ेगी, सफलता का योग है. समय की उपयोगिता को समझें. नौकरी पेशा लोगों को सयम में रहना ज़रूरी रहेगा. पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
उपाय: लाल केसर से तिलक करें और मां लक्ष्मी को मखाने की खीर का भोग लगाएं.
> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह राशि (King of swords)- पारिवारिक कलह कलेश ख़त्म होगा. दिन की शुरुआत सकारात्मकता से साथ होगी, पिता के साथ वैचारिक मतभेद खत्म होंगे. ध्यान मुद्रा लगाने से फोकस बढ़ेगा.
उपाय: नारायण कवच का पाठ संध्या काल के समय करें.
> Tarot Tips For Virgo Horoscopeकन्या राशि (The judgement)- आप लोगों के लिए नौकरी में उतार चढ़ाव आ सकते हैं. फैसला लेने में जल्दबाज़ी न करें. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. विपरीत परिस्थियों में भी आपके शुभचिंतक आपका साथ ज़रूर देंगे. करियर पर फोकस बढ़ेगा.
उपाय: नामक का पानी घर की उत्तर दिशा में कांच के बर्तन में रखें और लक्ष्मी स्त्रोत्र का पाठ करें.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 24 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
> Tarot Tips For Libra Horoscope
तुला राशि (Eight of swords)- भाईयों का सहयोग मिलेगा, आर्थिक पक्ष मज़बूत रहेगा. किसी अनजान व्यक्ति से आर्थिक मामलों में सतर्क रहें. शिक्षा के क्षेत्र में चल रहा प्रयास सफल होगा.
उपाय: मां लक्ष्मी को नारियल का भोग लगाएं.
> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि (King of wands)- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. घर के मरम्मत पर ध्यान देंगे, बच्चों के साथ समय बिताएंगे. खाने-पीने पर संयम बरतें. कला के क्षेत्र से आय का साधन मिल सकता है.
उपाय: संध्या काल के समय दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope
धनु राशि (Lovers)- पुराने रिश्तों में तकरार खत्म होकर फिर से एक नई शुरुवात हो सकती है, किसी गहरे विचार से किसी समस्या का हल निकल सकता है, विद्यार्थियों के लिए दिन सकारात्मक रहेगा, फोकस बनाए रखें.
उपाय: अनाथालय में या किसी जरूरतमंद बच्चे को किताबों का दान करें.
> Tarot Tips For capricorn Horoscope
मकर राशि (The magician)- व्यवसाय में प्रगति का योग है. आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखिए. नौकरी पेशा लोगों को सहयोगियों से लाभ होगा या कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. घर में रिश्तों के बीच चल रहा तनाव ख़त्म होगा.
उपाय: आज महामंत्र का पाठ करें.
करियर राशिफल 24 जुलाई 2020: कर्क राशि वाले हो सकते हैं परेशान, मिथुन राशि में हैं लाभ के योग
> Tarot Tips For Aquarius Horoscopeकुम्भ राशि (Four of cups)- दिन में उतार चढ़ाव खत्म होंगे. स्थिरता बढ़ेगी. मार्केटिंग से जुड़े लोगों को नौकरी में फायदा हो सकता है. प्लानिंग जरूरी, दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा. कर्ज से बचें.
उपाय: आज भगवन विष्णु को चन्दन और मां लक्ष्मी को सिन्दूर अर्पित करें.
> Tarot Tips For Pisces Horoscope
मीन राशि (The devil)- सरकार से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी. आपकी बातों की सराहना होगी. मान सम्मान मिलेगा. सेहत में सुधर संभव है. यात्रा को टाल दें.
उपाय: आज नारायण कवच का पाठ करें और स्फटिक की माला धारण करें.
टैरो राशिफल 24 जुलाई 2020: कन्या राशि वालों को मिलेंगी खुशियां, जानें अपने राशि का हाल