scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 11 अगस्त 2020: कुंभ राशि वाले आज करें भगवद्गीता का पाठ, राशि के अनुसार जानें उपाय

Tarot Tips Today 11 August 2020: वृष राशि के लोगों के लिए दिन में सावधान रहने की आवश्यकता है. मन में तमाम तरह के नकारात्मक विचार आएंगे. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है एवं आंखों में पीड़ा होने की संभावना है. आपके फैसले का परिजन विरोध करेंगे. कोई भी निर्णय लेने से पहले सोचें. किए गए कार्यों में सफलता नहीं मिलेगी. फिजूल के खर्च बढ़ेंगे. राशि के अनुसार जानिए मंगलवार के टैरो टिप्स.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 11 August: आज के टैरो टिप्स
Tarot Card Reading Today 11 August: आज के टैरो टिप्स

टैरो टिप्स 11 अगस्त 2020: वृष राशि के लोगों के लिए दिन में सावधान रहने की आवश्यकता है. मन में तमाम तरह के नकारात्मक विचार आएंगे. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है एवं आंखों में पीड़ा होने की संभावना है. आपके फैसले का परिजन विरोध करेंगे. कोई भी निर्णय लेने से पहले सोचें. किए गए कार्यों में सफलता नहीं मिलेगी. फिजूल के खर्च बढ़ेंगे. राशि के अनुसार जानिए मंगलवार के टैरो टिप्स.

> Tarot Tips For Aries Horoscope

मेष राशि (The sun)- आज आपका दिन अनुकूल है. आज स्वस्थ तन-मन से सारे कार्य कर पाएंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ आनंद में समय बीतेगा. मित्र एवं स्नेहीजनों के मिलने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा.

उपाय-हनुमान बाहुक का पाठ करें

> Tarot Tips For Taurus Horoscope

वृष राशि (Six of Swords)- दिन में सावधान रहने की आवश्यकता है. मन में तमाम तरह के नकारात्मक विचार आएंगे. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है एवं आंखों में पीड़ा होने की संभावना है. आपके फैसले का परिजन विरोध करेंगे. कोई भी निर्णय लेने से पहले सोचें. किए गए कार्यों में सफलता नहीं मिलेगी. फिजूल के खर्च बढ़ेंगे.

Advertisement

उपाय- विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें

> Tarot Tips For Gemini Horoscope

मिथुन राशि (Eight of pentacles)- दिन लाभप्रद है. प्रेमी भविष्य को लेकर फैसला करने पर विचार करेंगे. अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलने का योग है. मित्रों से मुलाकात आनंदप्रद होगी और उनसे लाभ भी हो सकता है. पत्नी एवं पुत्र की ओर से लाभ रहेगा.

उपाय- राधाकृष्ण की अराधना करें

टैरो राशिफल 11 अगस्त 2020: वृष राशि वाले गुस्से पर रखें काबू, इन 5 राशि वालों के लिए शानदार रहेगा दिन

> Tarot Tips For Cancer Horoscope

कर्क राशि (Queen of wands)- आज आपके लिए काफी आरामदायक दिन है. हर कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होगा. विशेष व्यक्तियों संग महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा में शामिल होंगे. परिवार के लिए अच्छा दिन बीतेगा. घर के डेकोरेशन में बदलाव करेंगे. कार्य के संबंध में बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं. मां से अच्छे संबंध रहेंगे.

उपाय-दक्षिण दिशा में चौमुखा दीपक जलाएं

> Tarot Tips For Leo Horoscope

सिंह राशि (The hermit)- दिन सामान्य रहेगा. पहले से निर्धारित कार्य की ओर ध्यान देंगे. धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में आज का दिन बीतेगा एवं धार्मिक यात्रा का आयोजन भी हो सकता है. आज आप थोड़े क्रोधित रहेंगे जिस वजह से मानसिक अशांति होगी. संतान की तरफ से भी चिंतित रहेंगे. विदेश स्थित स्वजनों से समाचार मिलेंगे.

Advertisement

उपाय- पुरुष हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और स्त्रियां लाल पुष्प चढ़ाएं

> Tarot Tips For Virgo Horoscope

कन्या राशि (The chariot)- आरोग्य संभालिएगा और खासकर बाहर का खाना-पीना टालना होगा. आज आप अधिक क्रोधित रहोगे इसलिए वाणी पर संयम रखना होगा. परिवारजनों से उग्र बर्ताव के कारण मन दुखी न हो इसका खास ध्यान रखना होगा.

उपाय- श्रीकृष्ण को मक्खन मिश्री का भोग लगाएं

आर्थिक राशिफल 11 अगस्त 2020: वृश्चिक राशि के लोगों को होगी टेंशन, तुला वालों को होगा धन लाभ

> Tarot Tips For Libra Horoscope

तुला राशि (Five of swords)- आनंद-प्रमोद में दिन बीतेगा. नए कपड़ों की शॉपिंग कर सकते हैं. अच्छा खान-पान का मन करेगा. धन का व्यय होगा. सरकार विरोधी प्रवृत्तियों व झगड़े टंटों से दूर रहना होगा.

उपाय- श्रीकृष्ण जी को पीले पुष्प चढ़ाएं

> Tarot Tips For Scorpio Horoscope

वृश्चिक राशि (Two of pentacles)- आपके गृहस्थ जीवन में शांति एवं आनंद का वातावरण होगा. शारीरिक व मानसिक आरोग्य से भी अच्छा महसूस करेंगे. बीमारी से निजात मिलेगी. ऑफिस में साथियों का पूरा सहयोग मिलेगा.

उपाय- माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं

> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope

धनु राशि (The moon)- आज बाहरी यात्रा और बाहर के खान-पान से बचें. कार्य-सफलता न होने पर निराशा भी होगी लेकिन क्रोध पर संयम बरतें. मन में नकारात्मकता न लाएं वरना चीजें और बिगड़ सकती हैं. साहित्य एवं कला के प्रति आज आपकी रुचि रहेगी और काल्पनिक दुनिया की सैर करेंगे. दोस्तों के साथ दिन अच्छा बीतेगा.

Advertisement

उपाय- श्रीकृष्ण को बांसुरी अर्पित करें

> Tarot Tips For capricorn Horoscope

मकर राशि (King of pentacles)- दिन सामान्य रहेगा और मन में उलझन भरे सवाल आएंगे. परिवार के बीच भी मनमुटाव हो सकता है. वाणी में संयम रखें और शांति से सोचें.

उपाय- एक सफेद कागज पक राधाकृष्ण का नाम लिखें और अपने घर के ईशान कोण में रखें

करियर राशिफल: कर्क राशि वालों को मिलेगा लाभ, इन 3 राशि वालों के कार्यक्षेत्र में होगा बदलाव

> Tarot Tips For Aquarius Horoscope

कुंभ राशि (Page of swords)- दिन सामान्य रहेगा. हल्का महसूस करेंगे, क्योंकि मन में छाए हुए चिंता के बादल दूर हो जाने से मन में उत्साह का संचार होगा. घर में भाई-बहनों के साथ मिलकर कोई नया कार्य करेंगें और उनके साथ दिन आनंदपूर्वक बीतेगा.

उपाय- भगवद्गीता का पाठ करें

> Tarot Tips For Pisces Horoscope

मीन राशि (The fool)- क्रोध एवं वाणी पर भी संयम रखें. किसी के साथ भी तकरार या मनमुटाव होने की संभावना है. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. नकारात्मक विचारों को मन में आने से रोकना होगा.

उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें

Aaj Ka Panchang: पंचांग 11 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

Advertisement
Advertisement