scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 23 मार्च 2020: इन 4 राशि के लोगों को हो सकता है पैसों का नुकसान, जानिए किसे मिलेगा लाभ

टैरो कार्ड (Tarot Cards) के जरिए आज हम टैरो कार्ड रीडर राशि के मुताबिक दैनिक राशिफल, करियर, लव लाइफ, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजनेस समेत दैनिक राशिफल बता रहे हैं. जिसके मुताबिक जीवन में आने वाली समस्याओं को कुछ विशेष उपाय करके दूर किया जा सकता है और अपने आज को बेहतर बनाया जा सकता है. श्रुति द्विवेदी से जानिए कि आज यानी 23 मार्च 2020 को कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
X
Tarot Rashifal 23  March 2020 (आज का टैरो राशिफल)
Tarot Rashifal 23 March 2020 (आज का टैरो राशिफल)

टैरो कार्ड (Tarot Cards) राशिफल के मुताबिक धनु और वृषभ राशि के लिए दिन अच्छा नहीं है. उन्हें धन से जुड़ा कोई नुकसान हो सकता है. वहीं मेष राशि के लोगों के भाग्य में आज धन की परिस्थिति में किसी प्रकार का लाभ नजर नहीं आ रहा है. धनु राशि के लोगों में आज के दिन धन को लेकर स्थिति ठीक रहेगी, लेकिन मानसिक तनाव बढ़ेगा. टैरो कार्ड (Tarot Cards) के जरिए जानिए कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन, क्या होंगे करियर, लव लाइफ, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजनेस के क्षेत्र में बदलाव.

मेष राशि

आज का दिन आपको थोड़ा सा तनाव दे सकता है. आर्थिक दृष्टिकोण से आपके पैसे कहीं फंस सकते हैं. धन की परिस्थिति में किसी प्रकार का लाभ नजर नहीं आ रहा है, जो कि आपके तनाव का कारण बन सकता है.

Advertisement

वृषभ राशि

धन से जुड़े किसी परिणाम में आपको नुकसान हो सकता है. आपका पुराना फंसा हुआ पैसा आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है. हो सकता है आपने किसी को उधारी दी हो या कहीं धन की लेन देन हुई हो और इससे आपको नुकसान हुआ हो, यही आपके तनाव का कारण है.

मिथुन राशि

आप में से कई लोग काम पूरा करते हैं लेकिन उसका परिणाम नहीं पा पाते हैं. अंत में आकर काम रुक जाता है. आखिरी मिनट पर जब आपका काम रुकता है, वही आपके तनाव का कारण बनता है. आपको फिलहाल यह निर्णय लेना है कि आपको अपने जीवन को किस दिशा में ले जाना महत्वपूर्ण रहेगा.

कर्क राशि

आज के दिन किसी महिला के कड़वे शब्द या फिर कोई कठोर निर्णय आपके लिए कष्ट का कारण बन सकते हैं. यदि आप कर्क राशि की महिला हैं तो अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना आपके लिए जरूरी रहेगा. किसी भी प्रकार की मीटिंग उपयुक्त समय के लिए टाले दें.

लव राशिफल: जानें, आज कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ, मिलेगा प्यार या होगी तकरार

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए बहुत खास होगा. आप में से कई लोगों को सम्मान भी मिलेगा और उच्च पदाधिकारियों का पूरा-पूरा सहयोग भी मिलेगा. सम्मानजनक स्थिति बनी रहेगी. पिता तुल्य व्यक्ति द्वारा आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.

Advertisement

कन्या राशि

कई दिनों से किसी परिस्थिति से जूझ रहे थे तो वो थकान आपकी दूर होगी और परिणाम आपके मन के स्वरूप होंगे. जहां जाएंगे छोटा सा ही सही, सम्मान प्राप्त करेंगे. आप में से कई लोगों के नए वाहन के योग बन रहे हैं.

आर्थिक राशिफल 23 मार्च 2020: इन 3 राशि वालों को हो सकता है धन का नुकसान

तुला राशि

आपमें से कई लोगों की यात्रा के प्लान जो स्थगित चल रहे थे अब उन्हें आगे बढ़ाने का समय आ गया है. जीवन में गति आएगी. लेकिन एक अलगाव की परिस्थिति भी बनी रहेगी. आप में से कई लोग अपने संबंधों में अलगाव महसूस करेंगे.

वृश्चिक राशि

एक वर्ष पूर्व से आप किसी कार्य के प्रति पूरी प्लानिंग से चल रहे थे, ये समझ लीजिए कि आज वो दिन है आपके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का और शुभ परिणाम प्राप्त करने का. इस समय पर आप अपने आगे बढ़ने के लिए जीवन के निर्धारित कार्यों को पूरी तरीक़े से निर्वाह कर पाएंगे.

करियर राशिफल 23 मार्च: मेष राशि वालों की बॉस से होगी अनबन, इन 3 राशि पर रहेगा काम का दबाव

धनु राशि

धन को लेकर आपकी परिस्थिति ठीक रहेगी, लेकिन फिर भी मानसिक तनाव बढ़ेगा. धन से जुड़ा हुआ कोई नुकसान भी हो सकता है, लेकिन कोई मायूसी आपको आज के दिन घेरकर रखेगी. घर में लोगों का आना-जाना लगा रहेगा.

Advertisement

मकर राशि

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से समय बिलकुल ठीक नहीं है. आप अपने ही विचारों में उलझे रहेंगे और किसी भी प्रकार की हलचल जीवन में आज के दिन नजर नहीं आ रही है. एक अनिर्णयता की स्थिति बनी रहेगी जो कि आपके लिए बहुत ख़ास नहीं है.

कुम्भ राशि

कोई पुरानी मित्रता, कोई पुराना संबंध आपका आज के दिन को शुभ बना देगी. हो सकता है किसी पुराने बिछड़े हुए संबंध से कोई खबर आए या फिर आपकी उनसे मुलाकात हो. मन में 1 अलग खुशी बनी रहेगी. अपने जीवन साथी के साथ प्रेम भरा दिन बिताएंगे.

मीन राशि

आर्थिक दृष्टिकोण से ये समय संतुलन पाने का है. ना बहुत खर्च करें, न बहुत उम्मीद करें. आज के दिन जीवन में जैसी परिस्थिति थी, उसी को आप बनाकर रखने का प्रयास करें. किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से फिलहाल बचें.

Advertisement
Advertisement