scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 14 अप्रैल 2020: धनु राशि के लोगों के अधूरे काम होंगे पूरे, तुला राशि वाले रहेंगे मायूस

टैरो राशिफल 14 अप्रैल 2020: धनु राशि के लोगों के अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. कार्यों के पूरा होने से मन में उत्साह और खुशी बनी रहेगी. वहीं, कुंभ राशि के लोगों के मन में उत्साह बना रहेगा. परिजनों के साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा. जबकि तुला राशि वाले अपने आपको अकेला और मायूस महसूस करेंगे. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए मंगलवार का टैरो राशिफल.

Advertisement
X
Tarot Rashifal 14 April 2020 (आज का टैरो राशिफल)
Tarot Rashifal 14 April 2020 (आज का टैरो राशिफल)

1- मेष राशि

परिजनों के साथ समय बहुत अच्छा बीतेगा. कई मित्रों से बातचीत होने से मन में एक अलग उत्साह और खुशी बनी रहेगी. परिवार में स्नेह बना रहेगा.

2- वृषभ राशि

अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे. आने वाले समय में आप बहुत से निर्णय लेने की क्षमता रखेंगे. आपके कार्यों को सराहा जाएगा. आप ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभा पाएंगे.

3- मिथुन राशि

आज के दिन कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े फैसले थोड़ा सोच समझकर लें. जल्दबाजी में लिए गए निर्णय आपके लिए मुश्किल बन सकते हैं.

4- कर्क राशि

इस समय आपको थोड़ा संतुलन बनाना है. जीवन में जुड़ी कई चीज़ों को लेकर मन में असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है. आपको अपनी मज़बूती और स्थिति पर ध्यान देना ज़रूरी है.

5- सिंह राशि

Advertisement

बहुत दिनों से आपकी महत्वकांक्षा थी कि आप ख़ुद का काम करें. आपके लिए यह समय नए काम की नींव रखने के लिए उचित है. प्रबलता के साथ आगे बढ़ने से कामयाबी मिलेगी.

6- कन्या राशि

जीवन के उतार चढ़ाव को अब बहुत अच्छे से संजोकर आगे बढ़ पाएंगे. आपकी क्षमता चीज़ों को संभालने और संवारने की सफल रहेगी. आज के दिन आपकी निर्णय लेने की क्षमता बनी रहेगी.

मिथुन राशि वालों के पूरे होंगे अधूरे काम, इन 3 राशि के लोगों को होगी परेशानी

7- तुला राशि

अपने आपको अकेला और मायूस महसूस करेंगे. कई परिस्थितियां ऐसी हो सकती हैं कि आप आपने आपको व्यक्त करने में असमर्थ रहेंगे. चिंतन और मायूसी से भरा दिन रह सकता है.

8- वृश्चिक राशि

मन में उदासीनता आज के दिन छा सकती है. आज के दिन को संभालना आपके लिए थोड़ा सा कठिन हो सकता है. आर्थिक तौर पर आपको संतुलन बनाना जरूरी है. किसी भी प्रकार का आर्थिक निर्णय ना लें.

9- धनु राशि

अधूरे कार्य आपके पूर्ण होंगे. आज के दिन अपने जो भी कार्य निर्धारित किए थे उन्हें पूर्ण करने का समय आ गया है. कार्यों के पूरा होने से मन में उत्साह और खुशी बनी रहेगी. आपको अपनी सफलता पर गर्व होगा.

Advertisement

10- मकर राशि

आपको आज किसी वरिष्ठ का पूर्ण सहयोग मिलेगा. यदि आप किसी संस्थान से जुड़े हुए हैं तो उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. आध्यात्मिक तौर पर आपका विश्वास अडिग रहेगा.

11- कुंभ राशि

मन में उत्साह बना रहेगा. परिजनों के साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा. परिवार के सभी सदस्यों के साथ तालमेल बना रहेगा. घर से जुड़ी प्लानिंग कर सकते हैं.

12- मीन राशि

इस समय कुछ नया सीखने में वक्त लगाएं तो आने वाला कल आपका अच्छा होगा. कुछ नया कार्य आने वाले समय में आपके कार्यक्षेत्र और करियर को बढ़ाने में काम आएगा.

Advertisement
Advertisement