तुलसी का नाम भगवान विष्णु से जुड़ने के कारण तुलसी का धार्मिक महत्व बढ़ गया लेकिन तुलसी का वैज्ञानिक महत्व भी है. जानकारों की मानें तो तुलसी सेहत के लिए बड़ा वरदान है. भगवान विष्णु को तुसली बेहद प्रिय है. तुलसी के कई फायदे होते हैं, सर्दी, जुकाम, खांसी में तुलसी का काढा फायदेमंद होता है. चोट लगने पर तुलसी और फिटकरी चोट पर लगाने से ठीक हो जाती है. कैंसर के मरीजों के लिए भी तुलसी लाभकारी है. तुलसी के पत्ते सांस की बदबू के छुटकारा दिलाते हैं.
हिन्दू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व और इसे पवित्र माना जाता है. यह कहा जाता है कि तुलसी न केवल पूजन कार्यों में इस्तेमाल होती है बल्कि ये एक ऐसा पौधा है जो कभी बासी नहीं होता. भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी के पत्तों के बिना प्रसाद नहीं चढ़ाया जाता क्योंकि तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का प्रतीक है.
क्या है तुलसी का वैज्ञानिक महत्व?
- तुलसी के पत्तों में रोग-प्रतिरोधक क्षमता पायी जाती है.
- रोजाना तुलसी के सेवन से सर्दी-जुकाम, फ्लू जैसी परेशानियां नहीं होतीं.
- गंभीर बीमारियों से उबरने में भी मददगार है तुलसी के पत्तों का सेवन.
- संतान उत्पत्ति की समस्यों में कारगर होते हैं तुलसी के बीज.
- तुलसी के पौधे के आस-पास सकारात्मक ऊर्जा होती है.