scorecardresearch
 
Advertisement

Mahakumbh 2025 Amrit Snan LIVE: पहले 'अमृत स्नान' पर महाकुंभ में उमड़ा भक्तों का सैलाब, आज 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 जनवरी 2025, 9:55 PM IST

Mahakumbh 2025: 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा. 45 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस बार महाकुंभ में 15 लाख से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

Mahakumbh 2025 Makar Sankranti Amrit Snan Mahakumbh 2025 Makar Sankranti Amrit Snan

प्रयागराज में पौष पूर्णिमा पर भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ शुरू हुए महाकुंभ 2025 में आज पहला अमृत स्नान है. मकर संक्रांति के मौके पर विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई, जिसे 'अमृत स्नान' (शाही स्नान) कहा जाता है. यह महाकुंभ 12 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है, हालांकि संतों का दावा है कि इस आयोजन के लिए 144 वर्षों के बाद एक बहुत ही दुर्लभ मुहूर्त बना है, जो समुद्र मंथन के दौरान बना था. 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा. 45 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस बार महाकुंभ में 15 लाख से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

9:55 PM (10 महीने पहले)

महाकुंभ 2025: यूपी पुलिस ने बेहतर सुरक्षा के लिए तैनात किए एडवांस ड्रोन

Posted by :- Nitin

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए मेला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवास्था की है. इसी बीच यूपी पुलिस ने सुरक्षा के लिए हवाई निगरानी का इस्तेमाल किया है, जिसमें 11 टेथर्ड ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं. इन ड्रोन को निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जा रही है. ये ड्रोन लगातार 12 घंटे तक निगरानी कर सकते हैं. ड्रोन 120 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं और 3 किलोमीटर के दायरे को कवर कर सकते हैं.

इन ड्रोनों की मदद से पुलिस भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, संदिग्ध एक्टिविटी का पता लगाना, आपातकालीन प्रतिक्रिया और मैनपावर का प्रबंधन कर रही है. इसके अलावा तीन एंटी-ड्रोन सिस्टम को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है जो हवाई खतरों को निष्क्रिय करने में सक्षम हैं. अब तक 9 अवैध ड्रोन को निष्क्रिय किया जा चुका है. 


 

6:10 PM (10 महीने पहले)

महाकुंभ: पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से ज्यादा संतों और श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Posted by :- Nitin

प्रयागराज महाकुंभ में पहले अमृत स्नान पर्व के मौके पर 3.50 करोड़ से ज्यादा संतों और श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई है. ये जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर दी है.

सीएम ने एक्स पर लिखा, आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!

CM ने आगे लिखा, 'प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया. प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई!.'

 

4:19 PM (10 महीने पहले)

महाकुंभ 2025: अब तक 2.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी में डुबकी

Posted by :- Nitin

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ के पहले शाही स्नान में विभिन्न अखाड़ों के साधुओं के स्नान के बाद आम लोग स्नान कर रहे हैं. मेला प्रशासन के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक संगम में 2.50 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. 
 

1:14 PM (10 महीने पहले)

Mahakumbh 2025 Live: दोपहर 12 बजे तक 1.60 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी

Posted by :- deepak mishra

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 में से 8 अखाड़ों ने 12 बजे तक संगम में अमृत स्नान कर लिया था. आम श्रद्धालु भी स्नान कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक लगभग 1 करोड़ 60 लाख लोगों ने स्नान किया है. सारी व्य्वस्थाएं ठीक से चल रही हैं. मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. महाकुंभ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

Advertisement
10:20 AM (10 महीने पहले)

सुबह 8:30 बजे तक 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में किया अमृत स्नान

Posted by :- deepak mishra

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर कई अखाड़ों के साधु संतों ने ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:35 बजे ही संगम में डुबकी लगा ली. निरंजनी अखाड़ा, अटल अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा ने पवित्र स्नान किया. सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा ली थी और यह आंकड़ा बढ़ता ही जाएगा.

9:13 AM (10 महीने पहले)

महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए लगी अखाड़ों की कई किलोमीटर लंबी लाइन- VIDEO

Posted by :- deepak mishra

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान विभिन्न अखाड़ों के साधुओं के साथ शुरू हुआ. 14 जनवरी को भोर से ही सभी 13 अखाड़े अपने जुलूस के साथ संगम तट पर जाने के लिए तैयार दिखे. हाथी, घोड़े, ऊँट पर सवार साधु-संत हाथों में त्रिशूल, गदा, भाला-बरछी लेकर 'जय श्री राम', 'हर हर महादेव' के जयघोष के साथ जब संगम तट के लिए निकले तो कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. संतों, संन्यासियों और नागा साधुओं को देखने के लिए अखाड़ा मार्ग के दोनों ओर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ खड़ी रही.
 

8:53 AM (10 महीने पहले)

सनातन धर्म का ज्ञान दुनिया से साथ साझा करना है: विदेशी श्रद्धालु

Posted by :- deepak mishra

रूस की एक और श्रद्धालु नृत्य तरंगिनी ने कहा, 'मूल रूप से मैं रूस से हूं लेकिन मैं वृंदावन में रहती हूं... मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि इस महाकुंभ मेले में भाग लेने का यह एक दुर्लभ अवसर है. क्योंकि यह बहुत खास है... हम सनातन धर्म का ज्ञान दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं.'

8:48 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में व्यवस्थाएं देख विदेशी मेहमान भी हुए अभिभूत

Posted by :- deepak mishra

रूस की रहने वाली प्रियमदासी ने कहा, 'मैं वृन्दावन में रहती हूं, लेकिन मैं मूल रूप से रूस से हूं... हम सनातन धर्म का प्रचार करने के उद्देश्य से अपने गुरु के मार्गदर्शन में यहां आए हैं. हम इस ज्ञान को लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं. हम भगवत गीता लेकर आए हैं. हम लोगों को उनके वास्तविक जीवन और धर्म के बारे में याद दिलाना चाहते हैं और यह भी बताना चाहते हैं कि लोग इस दुनिया में कैसे खुश रह सकते हैं... व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं.'

8:38 AM (10 महीने पहले)

महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ में कोई ब्राह्मण या शूद्र नहीं, केवल हिंदू और हिंदू संस्कृति है: स्वामी चिदंबरानंद

Posted by :- deepak mishra

महानिर्वाण अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद ने कहा, 'हम महाकुंभ में भारतीय सभ्यता की भव्यता का अनुभव कर रहे हैं. करोड़ों लोग हमारी संस्कृति का गौरव देख रहे हैं. हर तरफ खुशी और उत्साह है. लोग ठंड को भूल कर रात दो बजे से ही संतों के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. यहां अविश्वसनीय दृश्य हैं. जो लोग जातीय विभाजन पैदा करते हैं और हमारे धर्म पर दोषारोपण करते हैं, उन्हें यहां आकर देखना चाहिए कि करोड़ों की भीड़ में कोई ब्राह्मण या शूद्र नहीं है, केवल हिंदू और हिंदू संस्कृति है.'

Advertisement
8:32 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा कि उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.

8:27 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh Live: आचार्य बालकानंद ने अमृत स्नान के लिए किया आनंद अखाड़ा का नेतृत्व

Posted by :- deepak mishra

आनंद अखाड़ा के आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद महाराज ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ मेला 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व किया. 

8:24 AM (10 महीने पहले)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दी मकर संक्रांति की बधाई

Posted by :- deepak mishra

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने X हैंडल से महाकुंभ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा कि यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है. आज आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई.

8:00 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh Amrit Snan: स्वामी कैलाशानंद गिरि ने अमृत स्नान के लिए किया निरंजनी अखाड़ा का नेतृत्व

Posted by :- deepak mishra

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर धर्मगुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व किया. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु-संत आज गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम में एक-एक करके डुबकी लगा रहे हैं.

7:55 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh 2025 Live: अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के चाक-चौक इंतजाम

Posted by :- deepak mishra

मकर संक्रांति पर पहले 'अमृत स्नान' के दिन सभी 13 अखाड़े एक-एक करके 'अमृत स्नान' के लिए संगम तट पर आ रहे हैं. यहां 'स्नान' क्षेत्र की ओर जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, पीएसी, अखाड़ों के साथ घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं.

Advertisement
7:48 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh Live: सबसे आखिर में अमृत स्नान करेगा पंचायती निर्मल अखाड़ा

Posted by :- deepak mishra

श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा दोपहर 12.15 बजे अपनी छावनी से निकलकर 1.15 बजे घाट पर पहुंचेगा. 55 मिनट तक स्नान करने के बाद यह 2.10 बजे घाट से निकलकर 3.10 बजे छावनी पर पहुंचेगा. इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण की बारी है, जो 1.20 बजे छावनी से निकलकर 2.20 बजे घाट पर पहुंचेगा. यहां एक घंटे तक स्नान करने के बाद यह 3.20 बजे घाट से निकलकर 4.20 बजे छावनी पर पहुंचेगा. श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा सबसे आखिर में अमृत स्नान करेगा. यह अखाड़ा 2.40 बजे छावनी से निकलकर 3.40 बजे घाट पर पहुंचेगा. 40 मिनट तक स्नान के बाद यह 4.20 बजे घाट से रवाना होगा और 5.20 बजे शिविर में पहुंचेगा.

7:46 AM (10 महीने पहले)

Prayagraj Mahakumbh: अमृत स्नान के लिए नागा साधुओं का संगम पर पहुंचना जारी

Posted by :- deepak mishra

मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान के लिए नागा साधुओं का संगम पर पहुंचना जारी है. तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 9.40 बजे शिविर से निकलकर 10.40 बजे घाट पर पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान करने के बाद 11.10 बजे घाट से निकलकर 12.10 बजे शिविर में पहुंचेगा. अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 10.20 बजे शिविर से निकलकर 11.20 बजे घाट पर पहुंचेगा और 50 मिनट स्नान करने के बाद 12.10 बजे घाट से निकलकर 1.10 बजे शिविर में वापस आएगा. अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 11.20 बजे शिविर से निकलकर 12.20 बजे घाट पर पहुंचेगा. 30 मिनट तक स्नान करने के बाद 12.50 बजे वापस आएगा और 1.50 बजे शिविर में पहुंचेगा.

7:43 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh Mela Live: पंचनामदास अखाड़ा ने की महाकुंभ की व्यवस्था की तारीफ

Posted by :- deepak mishra

श्री पंचनामदास शंभू आह्वान अखाड़े के कमल गिरी नागा बाबा ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के जलगांव जिले से प्रयागराज आया हूं. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं के लिए जो व्यवस्था की है, वह बहुत अच्छी है. इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए हर सनातनी को प्रयागराज आना चाहिए, जो 144 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है.'

7:35 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh Live: तपोनिधि और निरंजनी अखाड़े के नागा साधुओं ने किया अमृत स्नान

Posted by :- deepak mishra

श्री तपोनिधि पंचायती, श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद- अमृत स्नान करने वाले दूसरे अखाड़े रहे. शिविर से उन्होंने सुबह 6.05 बजे प्रस्थान किया अरैी सुबह 7.05 बजे संगम घाट पर पहुंचे. दोनों अखाड़े के नागा साधुओं ने पवित्र संगम में 40 मिनट तक अमृत स्नान किया.

7:32 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh Amirt Snan: सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े ने किया अमृत स्नान

Posted by :- deepak mishra

मकर संक्रांति (आज) पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े ने सबसे पहले अमृत स्नान किया. दोनों अखाड़ों ने सुबह 5:15 बजे कैंप से प्रस्थान किया था, इसके बाद दोनों अखाड़े सुबह 6:15 बजे घाट पर पहुंचे. उन्होंने 40 मिनट तक स्नान किया. फिर घाट से 6.55 बजे शिविर के लिए प्रस्थान किया.

Advertisement
7:23 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh Amrit Snan Dates: महाकुंभ में अमृत ​​स्नान की तिथियां

Posted by :- deepak mishra

महाकुंभ के दौरान पहला पवित्र स्नान आज मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को है. इसके बाद दूसरा पवित्र स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन और तीसरा पवित्र स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होगा. 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन भी पवित्र स्नान किए जाएंगे, लेकिन इन्हें अमृत स्नान नहीं कहा जाएगा.

13 जनवरी, 2025: पौष पूर्णिमा (स्नान) 
14 जनवरी, 2025: मकर संक्रांति (पहला अमृत स्नान) 
29 जनवरी, 2025: मौनी अमावस्या (दूसरा अमृत स्नान) 
3 फरवरी, 2025: बसंत पंचमी (तीसरा अमृत स्नान) 
12 फरवरी, 2025: माघी पूर्णिमा (स्नान) 
26 फरवरी, 2025: महा शिवरात्रि (अंतिम स्नान)

7:19 AM (10 महीने पहले)

Mahakumbh 2025: अमृत स्नान या शाही स्नान क्या है?

Posted by :- deepak mishra

कुछ लोगों का मानना ​​है कि सनातन धर्म के प्रति समर्पण के कारण नागा साधुओं को महाकुंभ में सबसे पहले स्नान करने की अनुमति दी जाती है. इस दौरान नागा साधु हाथी, घोड़े और रथों पर सवार होकर गंगा स्नान करने आते हैं. यानी उनका वैभव राजाओं जैसा देखने को मिलता है. माना जाता है कि नागाओं की इस राजसी ठाठ-बाट को देखकर ही महाकुंभ के पवित्र स्नान का नाम शाही स्नान रखा गया. अमृत ​​स्नान को लेकर भी ऐसी ही मान्यता है कि पुराने जमाने में राजा-महाराजा महाकुंभ के दौरान स्नान करने के लिए साधु-संतों के साथ भव्य जुलूस निकालते थे। तभी से महाकुंभ की कुछ विशेष तिथियों पर होने वाले स्नान को अमृत स्नान के नाम से जाना जाने लगा.

7:17 AM (10 महीने पहले)

विभिन्न अखाड़ों के नागा साधु पहले 'अमृत स्नान' के लिए संगम पहुंचे

Posted by :- deepak mishra

मकर संक्रान्ति के मौके पर आज महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है. इस मौके पर विभिन्न अखाड़ों के नागा साधु संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए तट पर उमड़े. महाकुंभ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों पर किए गए स्नान को अमृत स्नान कहा जाता है. यह नाम सांस्कृतिक रूप से बेहद खास माना जाता है. इस नाम को लेकर विद्वानों की अलग-अलग राय है.

Advertisement
Advertisement