scorecardresearch
 

पांचमुखी हनुमान जी देंगे पांच महालाभ, करें ये उपाय

फाल्गुन  20  फरवरी मंगलवार को मंगल पंचमी का संयोग बना है यानी फाल्गुन मॉस  शुक्ल पक्ष का मंगलवार पंचमी को पड़ी है. फाल्गुन  मास में पांचमुखी हनुमान जी भाग्य जगाते हैं. हनुमान जी को पूजा पाठ  करके प्रसन्न करें. हनुमान जी का उपाय करें -पांच  लाभ मिलेगा. हम आज पांच  महा लाभ की चर्चा करेंगे. पांचमुखी हनुमानजी की पूजा करेंगे.

Advertisement
X
मंगलवार को बना ये योग
मंगलवार को बना ये योग

फाल्गुन  20  फरवरी मंगलवार को मंगल पंचमी का संयोग बना है यानी फाल्गुन मॉस  शुक्ल पक्ष का मंगलवार पंचमी को पड़ी है. फाल्गुन  मास में पांचमुखी हनुमान जी भाग्य जगाते हैं. हनुमान जी को पूजा पाठ  करके प्रसन्न करें. हनुमान जी का उपाय करें -पांच  लाभ मिलेगा. हम आज पांच  महा लाभ की चर्चा करेंगे. पांचमुखी हनुमानजी की पूजा करेंगे.

पहला लाभ- धन लाभ के लिए क्या करें उपाय?

एक नारियल लें. ऊपर से कलावा बाँध लें

नारियल की पूजा करें

चावल ,सिंदूर और पीले फूल चढ़ाएं

पांच मुखी हनुमान मंदिर में उस नारियल को चढ़ाकर

एक दीपक जलाकर आएं

घर आकर हनुमान चालीसा पढ़ लें

लाभ दो --हर एग्जाम अच्छा हो जाय

पांच मुखी हनुमान जी को पांच अनार और लडडू चढ़ाओ

कपूर से आरती करें

मंदिर में एक तिकोना नारंगी झंडा फहराओ

Advertisement

लाभ -तीन -आपके ऊपर बार बार कोई संकट या परेशानी आती हो

उपाय

11 पीपल ले पत्ते लेकर आओ

साफ़ सफाई से धो लो

इन सारे पर्त्तों पर सिंदूर या चन्दन से श्री राम लिख लें

हनुमान मंदिर जाएँ -प्रसाद चढ़ाएं

साथ ही पीपल पत्तों की वही माला बनाकर हनुमान  चढ़ा दें

एक घी का दीपक जला दें

हर परेशानी दूर होगी

लाभ चार- आपके शत्रु हार जाएंगे --हनुमान जी का उपाय करें

घर में अंदर या बाहर दक्षिण की तरफ एक हनुमान जी की एक  तस्वीर

लगाएं ,फोटो ऐसी लगेगी जैसे हनुमान जी दक्षिण दिशा की तरफ देख रहे हों

रोज हनुमान जी की पूजा करे -उनके आगे जमीन पर एक दीपक जला दें

लाभ 5- नौकरी-व्यापार में सफलता मिलेगी

हनुमान जी को एक लाल  लंगोट अर्पित करें

प्रसाद चढ़ाएं

एक दीपक ले --उसमे तिल  का तेल डालें

 एक चुटकी नारंगी सिंदूर डालो

दीपक जला जला दो

3 मंगलवार व्रत कर लो

Advertisement
Advertisement