पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है. अमरनाथ यात्रियों का तीसरा जत्था शनिवार को जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ, जिसमें करीब 2,000 तीर्थयात्री हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, '406 महिलाओं और 25 बच्चों सहित 1,849 तीर्थ यात्रियों का तीसरा जत्था जम्मू से बसों, टैक्सियों और निजी वाहनों में श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए शनिवार को रवाना हुआ.' अधिकारी ने बताया कि तीर्थ यात्रियों का काफिला सुबह पांच बजे जम्मू से भगवती नगर यात्री निवास से निकला.

16 हजार तीर्थयात्रियों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
अब तक,
करीब 16,000 तीर्थ यात्रियों ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं, जो दक्षिणी
कश्मीर के अनंतनाग जिले में समुद्र से 14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. दो-महीने लंबी चलने
वाली यात्रा का समापन 29 अगस्त को श्रावण की पूर्णिमा के दिन होगा.
यात्री गुफा तक पहुंचने के लिए 36 किलोमीटर के पारंपरिक पहलगाम मार्ग और 14 किलोमीटर लंबे उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं.
इनपुट IANS