scorecardresearch
 

आर्थिक राशिफल 03 अगस्त 2020: सिंह राशि वालों का भाग्य देगा साथ, धनु राशि वालों के लिए खास दिन

Money Financial Horoscope Today 03 August 2020: कर्क राशि वालों के लिए ये समय ठीक रहेगा. स्थाई संपत्ति को लेकर धन लाभ के मार्ग खुलेंगे. वहीं, कन्या राशि वाले आज धन से जुड़े अहम फैसले ले सकते हैं. सिंह राशि वाले लोगों का इस समय भाग्य साथ देगा. इस राशि वाले जितना भी धन अर्जित करेंगे वो भाग्य से होगा. जानिए सोमवार को कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
X
Financial Horoscope 03 August 2020: आज का आर्थिक राशिफल
Financial Horoscope 03 August 2020: आज का आर्थिक राशिफल

1- मेष राशि

इस समय आपके लिए धन लाभ की स्थिति अच्छी बनी हुई है. धन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे और वाणी द्वारा अपना नियंत्रण के साथ आगे बढ़ पाएंगे. भूमि की खरीद-फरोख्त में आपको लाभ मिलेगा और भूमि संबंधित मामलों में आपके लिए एक नया मुकाम हासिल कर पाएंगे. वहीं, टेक्नोलॉजी से संबंधित यदि आपका कोई काम चलता है तो उसमें भी आपको राहत मिलेगी.

2- वृषभ राशि

धन से जुड़ी समस्याएं अभी चलेंगी. किसी भी प्रकार का निवेश भूमि से संबंधित या फिर आईटी टेक्नोलॉजी से संबंधित व्यवसाय में ना लगाएं, नहीं तो आपके कार्य में गिरावट नजर आएगी. इस समय अनजाने में एक ज्यादा खर्च हो सकता है. यात्राओं पर फिलहाल खर्च करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा.

3- मिथुन राशि

ये समय धन लाभ से जुड़ा अहम फैसला और भूमि की खरीद-फरोख्त से धन लाभ का है. वहीं, कहीं न कहीं आपको अपने पैसे जमा करने का मन करेगा और हो सकता है कि अब इससे बैंक अकाउंट में बढ़ोतरी नजर आए. अनजान खर्च पर थोड़ा ध्यान रखना है. धन लाभ की सिचुएशन इस समय बहुत बढ़िया बनी हुई है, लेकिन अपने वाणी से अपने आने वाले रास्तों को खराब ना करें.

Advertisement

4- कर्क राशि

आर्थिक मामले में यह समय आपके लिए ठीक रहेगा. स्थाई संपत्ति की ओर से धन लाभ के बहुत से मार्ग खुलेंगे. वहीं, आपका ध्यान और खर्चे केवल घर की तरफ केंद्रित रहेंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपको पुराना पैसा जरूर दिलाएगा. सरकारी कार्यों, सरकारी अधिकारियों द्वारा कोई पेंशन फंड या फिर कोई और पैसा आने वाला था उसमें विलंब नजर आ रहा है.

टैरो टिप्स 03 अगस्त 2020: मिथुन राशि वाले आज हो सकते हैं परेशान, इस उपाय से निकलेगा हल

5- सिंह राशि

आर्थिक तौर पर इस समय भाग्य आपका साथ देगा. इस समय आपको जितना भी धन अर्जित होगा वो केवल भाग्य से होगा और धार्मिक कार्यों में आपका खर्च बढ़ सकता है. धार्मिक कार्यों से आपको लाभ भी आने वाले समय में महसूस होगा. आपके खर्च केवल धार्मिक यात्राओं पर बढ़ेंगे.

6- कन्या राशि

धन से जुड़े बहुत अहम फैसले आज के दिन आप लेंगे. पैतृक संपत्ति द्वारा आपको लाभ मिलेगा. साथ ही साथ आपकी क्रियात्मक चीजें आपको लाभ देंगी. जो चीज़ें अभी तक आप केवल एक हॉबी के रूप में रख रहे थे, उन्हें अपने करियर के रूप में ला सकते हैं और वही आपका धन लाभ लाएंगी. खान-पान से जुड़ा यदि आपका व्यवसाय हैं तो वो भी आपको आर्थिक लाभ पहुंचाएगा.

Advertisement

7- तुला राशि

धन लाभ से जुड़े निर्णय आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे. इस समय भाग्य आपका पूर्णतः साथ दे रहा है. वहीं, बहुत बढ़िया तरीके से आप आगे बढ़ पाएंगे. भविष्य के लिए जमापूंजी आपकी बढ़ेगी और भूमि की खरीद फरोख्त से आपको लाभ मिलेगा.

करियर राशिफल 03 अगस्त 2020: कुंभ राशि वालों को मिलेगी कामयाबी, वृश्चिक राशि के लिए लकी रहेगा सोमवार

8- वृश्चिक राशि

ये समय आपके लिए वाणी से लाभ पाने के लिए महत्वपूर्ण है.आपकी कोई बात या कोई नया सुझाव सराहा जाएगा. आज आप बिजनेस कर सकते हैं और शेयर मार्केट में आपको प्रिंटिंग स्टेशनरी या कपड़े से लाभ या फिर इससे जुड़ी किसी भी कंपनी द्वारा लाभ उठा सकते हैं.

9- धनु राशि

आज का दिन विशेष तौर पर आपके लिए लाभदायक रहेगा. आर्थिक स्थिति से आपको मेहनत पहले से अधिक करनी पड़ेगी. पैत्रिक संपत्ति-पिता या माता द्वारा कोई न कोई लाभ मिलेगा. हो सकता है कि आपमें से कुछ लोग जो कि वाहन मशीनरी का कार्य करते हैं उनको इसके द्वारा विशेष तौर पर लाभ मिले.

10- मकर राशि

धन लाभ के दृष्टिकोण से ये समय बहुत खास नहीं है. खर्चे अधिक हो सकते हैं और व्यय की अधिकता आपको परेशान करेगी. हालांकि आपमें से कई लोग जो कि मीडिया कम्युनिकेशन से जुड़े हुए हैं उन्हें छोटे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

Aaj Ka Panchang: पंचांग 03 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

11- कुंभ राशि

इस समय आपको पार्ट्नर्शिप द्वारा निश्चित लाभ मिलेगा. हो सकता है कि आपका कोई सहयोगी आपका पूरा साथ दे और आपकी हर चीज केवल अपने संबंधों को बनाने के लिए होंगे. लेकिन कर्जों से जुड़ा हुआ कोई मसला हल होता नजर आता है. हो सकता है कि कोई कर्ज की किश्त चूके या फिर कोई नया कर्ज लेने में आसानी मिले.

12- मीन राशि

इस समय आप खर्चें पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त निर्णय लेंगे. आपमें से कई लोग जो यात्राओं से जुड़ा हुआ काम करते हैं उनके व्यापार-व्यवसाय में थोड़ी गिरावट नजर आएगी. वहीं, किसी महिला द्वारा गुप्त धन प्राप्त होगा. आपको अपनी माता द्वारा धन से जुड़ी भी समस्याओं में राहत मिलने का अंदेशा नजर आ रहा है. किसी भी प्रकार का निवेश भूमि से संबंधित या फिर आईटी टेक्नोलॉजी से संबंधित व्यवसाय में ना लगाएं, नहीं तो आपकी कार्य में गिरावट नजर आएगी. इस समय आपके गुप्त खर्चे भी आ सकते हैं और एक अनजान बड़ा खर्चा आ सकता है. यात्राओं पर फिलहाल खर्च करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा.

टैरो राशिफल 03 अगस्त 2020: सावन का आखिरी सोमवार आज, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन

Advertisement
Advertisement