scorecardresearch
 

आर्थिक राशिफल 23 मार्च 2020: इन 3 राशि वालों को हो सकता है धन का नुकसान

आर्थिक राशिफल 23 मार्च 2020: धनु और मकर राशि के लोगों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कुछ खास नहीं है. कुंभ राशि वालों को विदेश से जुड़ी किसी कंपनी में बिजनेस या फिर एक्सपोर्ट, इंपोर्ट का काम हो तो इसमें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. राशि के अनुसार जानिए पैसे और कमाई के मामले में आज कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
X
Financial Horoscope 23 March 2020 (आज का आर्थिक राशिफल)
Financial Horoscope 23 March 2020 (आज का आर्थिक राशिफल)

1- मेष राशि

आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए ठीक है, बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं लाएगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आपको फ़िलहाल प्रयास रहते रहना है. किसी भी प्रकार का नया रिस्क लेना ठीक नहीं रहेगा.

2- वृष राशि

यह समय आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए ठीक रहेगा. पारिवारिक सहयोग आपके आर्थिक बल को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, आप में से कई लोग जो कार्य को लेकर चिंता से चल रहे थे, उसमें निजात मिलेगी.

3- मिथुन राशि

अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए कुछ ख़र्चे पर ध्यान रखना होगा. पैत्रिक संपत्ति के अचानक लाभ के योग हैं, लेकिन आपके कार की रिपेयरिंग जैसे खर्चे भी निकल सकते हैं.

4- सिंह राशि

वाणी द्वारा धन लाभ के योग बन रहे हैं. आप में से कई लोग लाभान्वित रहेंगे. धन के मामले में थोड़ा सा ध्यान रखना है. धन से जुड़ी किसी समस्या से आपको आराम मिलेगा और मुख्य रूप से आपके लिए धन से जुड़े पुराने मामले लाभकारी रहेंगे.

Advertisement

5- कन्या राशि

यह समय आपके लिए कई दृष्टिकोण से लाभकारी रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से किसी महिला द्वारा लाभ मिलेगा. आपकी विचारधारा या फिर किसी नए बिज़नेस द्वारा लाभ मिलेगा. साथ ही आपको धन की प्राप्ति होगी जो आपके लिए बेहद सुगम रहेगी.

आर्थिक राशिफल: धनु राशि वालों को बिजनेस में मिलेगा लाभ, पैसे के मामले में कितने लकी हैं आप?

6- तुला राशि

धन लाभ के लिए समय बेहद सामान्य रहेगा. कोई निर्णय जल्दबाज़ी में न लें. हो सकता है कि आप में से कई लोगों के ख़र्चे फिलहाल बहुत ज़्यादा बढ़ जाएं तो मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं. धन से जुड़ी समस्याओं में अभी बहुत ख़ास लाभ नहीं नज़र आ रहा है.

7- वृश्चिक राशि

धन से जुड़ा हुआ कोई अहम फ़ैसला आपके लिए लाभकारी रहेगा. धन प्राप्ति के रास्ते आसान रहेंगे. कोई रुकी पेमेंट या कहीं से धन आना हो तो उसका रास्ता सुगम हो जाएगा. आपके लिए कई सारी मुश्किलें कई सारी चुनौतियां अब ख़त्म होती नज़र आ रही हैं.

8- धनु राशि

धन से जुड़ा हुआ कोई भी अहम फ़ैसला इस समय ना लें. आप अपनी वाणी द्वारा अपने धन लाभ के रास्ते बंद भी करा सकते हैं. अपने क्रोध पर आपको थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा. हो सकता है कि आप में से कई लोगों का पैसा स्वास्थ्य से संबंधित चीज़ों पर ख़र्च हो.

Advertisement

9-मकर राशि

धन से जुड़ी किसी समस्या से आपको निजात मिलेगी. अपनी वाणी, बल से अचानक लिया गया कोई निर्णय आपको धन का नुक़सान करा सकता है. आकस्मिक धन लाभ के योग फ़िलहाल नज़र नहीं आ रहे हैं.

आर्थिक राशिफल: इन 4 राशि वालों को होगा धनलाभ, मनी के मामले में जानें अपनी राशि का हाल

10- कुंभ राशि

विदेश से जुड़ी किसी कंपनी में बिजनेस या फिर एक्सपोर्ट, इंपोर्ट का काम हो तो इसमें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. अचानक होते हुए काम आपके रूक सकते हैं. थोड़ा सा आपको धन से जुड़े मामले में गंभीरता बनाकर रखनी पड़ेगी.

11-मीन राशि

अचानक धन लाभ की स्थिति बन रही है. लेकिन धन लाभ के जितने भी रास्ते हैं, उसमें थोड़ा सा ध्यान रखना ज़रूरी है. भाग्य के द्वारा धन लाभ आपको इस समय उचित रूप से प्राप्त होगा. वहीं, पुराना धन अटका है तो उसमें थोड़ा विलंब आ सकता है.

12-कर्क राशि

आर्थिक दृष्टिकोण से इस समय आपको किसी भी प्रकार की भागीदारी से जुड़े निर्णय नहीं लेने चाहिए. घर से जुड़ा व्यवसाय बढ़िया चलेगा. धनलाभ के योग बन सकते हैं

Advertisement
Advertisement