1- मेष राशि
संबंधों के दृष्टिकोण से थोड़ा मानसिक तनाव हो सकता है. आप में से कई लोगों के ख़र्चे ज़्यादा बढ़ रहे हैं. एक दूसरे के प्रति थोड़ा विचलित हो रहें हैं. अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता आपको सताएगी.
2- वृष राशि
संबंध में बेवजह तनाव या तकरार आ सकता है. आपको अपनी वाणी पर नियम संयम देना ज़रूरी है. किसी प्रकार के गुस्से या क्रोधी आवेश में बात ना करें. आप कोई बात ऐसी न बोलें जिससे पार्टनर के साथ हमेशा के लिए दरारें पड़ जाएं.
3- मिथुन राशि
अपने संबंधों को संभालने का और संजोने का ये समय बहुत ख़ूबसूरत है. आपमें से कई लोग अपने जीवनसाथी के प्रति बख़ूबी प्रेम व्यक्त कर पाएंगे.
4- कर्क राशि
बेवजह का तनाव अपने जीवनसाथी के साथ आप महसूस करेंगे. छोटी बातों पर तकरार हो सकती है. किसी प्रकार का विरोध भी हो सकता है. साथ ही आपकी ऊर्जा बनी रहेगी.
5- सिंह राशि
अपने पार्टनर के स्वास्थ्य और फ़िटनेस की चिंता आपको सताएगी. अपने पार्टनर या जीवनसाथी से जुड़ा कोई सख़्त नियम भी पालन करेंगे. आप एक दूसरे के प्रति बहुत सजग रहेंगे और अपने आपको बखूबी व्यक्त कर पाएंगे.
टैरो राशिफल : इन 4 राशि के लोगों को हो सकता है पैसों का नुकसान, जानिए किसे मिलेगा लाभ
6- कन्या राशि
आपमें अपने जीवनसाथी के प्रति उत्साह बना रहेगा और घर, परिवार और जीवनसाथी से जुड़े वित्त मामले में तमाम निर्णय ले पाएंगे. आपकी नेतृत्व शक्ति को आपके जीवनसाथी द्वारा सराहा जाएगा.
7- तुला राशि
घर पर जीवनसाथी के साथ बिताया समय आपके लिए तकरार भी ला सकता है. कई लोग एक दूसरे के प्रति थोड़ा सा ऊब चुका हुआ महसूस करेंगे. हो सकता है कि आपके विचारों में मतभेद बढ़ जाएं.
8- वृश्चिक राशि
यह समय अपने संबंधों को गंभीरता से चलाने का है. आप में से कई लोग आपस में दरार और तकरार महसूस करेंगे. वहीं, कई लंबी दूरियां बन सकती हैं. थोड़ा सा सचेत रहने की जरूरत है. इसके लिए ध्यान से काम करें. सूर्य और चंद्रमा की स्थिति अपने संबंधों को पहले से बेहतर बनाने के लिए ठीक है.
आर्थिक राशिफल: इन 3 राशि वालों को हो सकता है धन का नुकसान
आप संबंधों में हल्कापन महसूस करेंगे. आप में से कई लोग अपने आपको बहुत प्रभावशाली तरीक़े से व्यक्त करेंगे लेकिन अपने जीवनसाथी के प्रति कठोर होना आपके लिए नुकसानदायक होगा.
10- मकर राशि
आप और आपके जीवनसाथी के बीच में कहीं मन मुटाव न हो इस चीज़ का ध्यान रखें. मन में उदासीनता हो सकती है और अपने आपको व्यक्त करने के लिए आपको थोड़ा प्रयास बढ़ाना पड़ेगा.
11- कुंभ राशि
मानसिक तनाव आपको घेर कर रखेगा. आप अपने आपको बेहद प्रभावशाली तरीके से व्यक्त कर पाएंगे. अपने जीवनसाथी को कोई प्यारा सा उपहार दें, या फिर अपनी वाणी से भी उनके प्यार पर प्रभाव डालने में कामयाब रहेंगे.
12-मीन राशि
आपका पूरे समर्पण अपने और अपने जीवनसाथी के प्रति रहेगा. वहीं, काफी दिनों से चल रही तकरार में आराम मिलेगा. आपको संतुष्टि मिलेगी और एक दूसरे के प्रति अपना भविष्य को लेकर बहुत सारी योजनाएं भी बनाएंगे.