1- मेष राशि
आपका पूरा ध्यान घर परिवार के प्रति लगा रहेगा. जीवनसाथी के साथ छोटी बातों को लेकर आपको तनाव हो सकता है. परिवार में किसी के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है.
2- वृष राशि
आज के दिन संतान के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा. परिवार से जुड़े तमाम अहम निर्णय आप ले पाएंगे. जीवनसाथी के साथ तालमेल में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
3- मिथुन राशि
आज के दिन आपका पूरा ध्यान घर-परिवार और माता के स्वास्थ्य के प्रति लगा रहेगा. जीवनसाथी के सहयोग से आपके सारे काम आसानी से हो जाएंगे. मन में स्नेह एवं प्यार बना रहेगा.
4- कर्क राशि
आज के दिन आप मित्रता को निभाने में ज्यादा समय बिताएंगे. पार्टनर के साथ अपने संबंधों को मधुर बनाने में आपका पूरा ध्यान लगा रहेगा. वहीं, जीवनसाथी से अपनी बात शेयर करने के लिए प्रयासरत रहना होगा.
5- सिंह राशि
पुराने संबंधों को बेहतर बनाने के आपके प्रयास सफल रहेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर रहेंगे और प्रेम व्यक्त करेंगे. हालांकि, आपके मिजाज़ के कारण आप थोड़ा असंतुष्ट हो सकते हैं.
6- कन्या राशि
आज के दिन आपका पूरा ध्यान स्वयं की तरफ केंद्रित रहेगा. जीवनसाथी के साथ परिवार से जुड़े तमाम निर्णय लेने में आपको थोड़ा सी परेशानी महसूस होगी. स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना बेहद आवश्यक है.
मिथुन राशि वालों को मिलेगी खुशी, सिंह राशि के लोग होंगे उदास
7- तुला राशि
आज के दिन आपको मानसिक चिंताएं पहले से अधिक सताएंगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध पहले से मधुर रहेंगे. वाणी द्वारा आपको धन लाभ और पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
8- वृश्चिक राशि
आपका पूरा ध्यान अपने घर-परिवार के प्रति केंद्रित रहेगा. अध्यात्म में आपकी रुचि बढ़ेगी और परिवार के साथ आपके संबंध घनिष्ठ होंगे. आज आप संतान से जुड़े कई अहम फैसला आप ले सकते हैं.
9- धनु राशि
जीवनसाथी के साथ आपके संबंध पहले से बेहतर रहेंगे. वहीं, आपकी किसी प्रकार की चिंता दूर होगी. वाणी में मिठास के साथ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
10- मकर राशि
इस समय अपने संबंधों को सुधारने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. हालांकि, आपको अपने परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी से अपने मन की बात कह सकते हैं.
11- कुम्भ राशि
आज के दिन कुछ नया करने के लिए आपके अंदर एक अलग ऊर्जा रहेगी. वहीं, जीवनसाथी के साथ संबंधों में आपको घनिष्ठता महसूस होगी. पारिवारिक संबंध बेहतर होने के कारण आपको आराम महसूस होगा.
12- मीन राशि
आज आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. पार्टनर द्वारा आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. हालांकि, किसी बात को लेकर आपको मानसिक तनाव हो सकता है. क्रोध या आवेश में कोई निर्णय ना लें.