scorecardresearch
 

जानें, कैसा रहने वाला है नया साल

आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत बधाई. नया साल आते ही सबके मन कई सवाल उठने लगते हैं. जैसे कि यह साल कैसा रहेगा? नौकरी और व्यापार में क्या योजनाएं होंगी? कैसे नए साल में सफलता आपके कदम चूमेगी? नए साल में क्या हो सकता है, हम आपको बता रहे हैं.

Advertisement
X
नया साल
नया साल

आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत बधाई. नया साल आते ही सबके मन कई सवाल उठने लगते हैं. जैसे कि यह साल कैसा रहेगा? नौकरी और व्यापार में क्या योजनाएं होंगी? कैसे नए साल में सफलता आपके कदम चूमेगी? नए साल में क्या हो सकता है, हम आपको बता रहे हैं.

2013 मंगलवार से शुरू हुआ है. यह मंगलवार को ही खत्म होगा. इस साल बुध के नक्षत्र ने बनाया सोने पर सुहागा जैसी स्थिति ला दी है. आने वाले दिन खुशियों भरे होंगे. 12 महीने धन की बरसात छप्पर फाड़कर होगी. नए साल की शुभ शुरूआत के बीच आप भी अपना जीवन संवार सकते हैं. नए साल को खुशहाल बना सकते हैं. नए साल की तरह ही अपनी जिंदगी में भी खुशियों का स्वागत कर सकते हैं. साल 2013 जीवन में नई उम्मीदों की रौशनी लेकर आ रहा है. साल को खूबसूरत और कामयाब बनाने की योजनाएं भी आपके मन में होंगी. इन योजनाओं पर अमल करने का मौका दे रहा है मंगलवार से शुरू हुआ साल 2013.

युवाओं के लिए सौगात

इस बार जहां एक तरफ साल का पहला दिन मंगलवार है और साल का अंत भी मंगलवार को ही होगा, वहीं दूसरी ओर बुध के लग्न कन्या और बुध के नक्षत्र अष्लेषा में साल की शुरूआत हुई है और बुध के ही नक्षत्र ज्येष्ठा में साल का अंत होगा. बुध के लग्न और बुध के नक्षत्र में नया साल शुरू होने की वजह से धन की स्थिति प्रबल होगी. वहीं युवा वर्ग के लिए शुभ सौगात लेकर आएगा यह नया साल. उच्च के मंगल और उच्च के शनि के कारण शश योग और रूचक पंचमहापुरुष जैसे 2 महायोग का निर्माण हो रहा है.

Advertisement

कुछ परेशानियां भी आएंगी

देश की कुंडली में मुख्य ग्रह शुक्र पर बुधादित्य योग के गुरु की शुभ दृष्टि पड़ने के कारण नए वर्ष की शुरूआत बड़े ही उत्तम ग्रह स्थिति के साथ हुई है, लेकिन 29 जनवरी के बाद आने वाले 5 महीने शुक्र, गुरु और मंगल के अस्त होने से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

राजनीतिक बदलावों की संभावना

ज्योतिषियों का कहना है कि जातकों के लिए तो साल 2013 शुभ संकेत दे रहा है लेकिन देश की कुंडली में मुख्य ग्रह शुक्र है और शुक्र के अस्त होते ही देश में भारी राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं जून महीने से जब गुरु मिथुन राशि में प्रवेश कर शनि पर अपनी शुभ दृष्टि देने लगेगा तो शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित जातक को शनि के प्रकोप से बड़ी राहत मिलेगी. कुल मिलाकर अगर हम कहे तो धन, व्यापार, शिक्षा, उद्योगों के लिए तो साल 2013 बेहद शुभ साबित होगा.

Advertisement
Advertisement