भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव को खत्म नहीं किया जा सकता है लेकिन कई बार तनाव अनावश्यक रूप से भी होता है. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक वैसे तो जीवन में तनाव के लिए मुख्य रूप से चन्द्रमा जिम्मेदार होता है. परन्तु महिलाओं के तनाव में मंगल और बृहस्पति की भूमिका भी होती है. इनमें से एक भी ग्रह के गड़बड़ होने से महिलाओं के जीवन में तनाव आ जाता है.
अगर तनाव स्वास्थ्य को लेकर तनाव है या आपके चन्द्रमा और बुध दोनों खराब हों अथवा चन्द्रमा के साथ राहु की स्थिति हो तो स्वास्थ्य को लेकर तनाव होता है. महिलाओं को भय लगा रहता है कि उन्हें कोई बीमारी हो सकती है.
स्वास्थ्य को लेकर तनाव का उपाय
- सोमवार को शिव जी को उतने ही बताशे अर्पित करें जितनी आपकी उम्र है.
- साथ में चांदी की कोई वस्तु भी अर्पित करें.
- चांदी की उस वस्तु को अपने पास रख लें, आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी तनाव से मुक्ति मिलेगी.
वैवाहिक जीवन में तनाव का मतलब है. आपके शुक्र के साथ अगर चन्द्रमा भी कमजोर है. जिसकी वजह से महिलाएं हमेशा अपने वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव में रहती हैं, उन्हें लगता है कि उनका वैवाहिक जीवन टूट सकता है.
वैवाहिक जीवन में तनाव का उपाय
- बुधवार के दिन देवी को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें, उसमें इत्र जरूर रहना चाहिए.
- इस इत्र का नियमित रूप से प्रयोग करें.
- आपको वैवाहिक जीवन के तनाव से मुक्ति मिलेगी.
अगर संतान को लेकर तनाव है तो मतलब चन्द्रमा और बुध के साथ अगर बृहस्पति कमजोर है. इसीलिए इस प्रकार का तनाव होता है. महिलाएं अपने संतान के जीवन और स्वास्थ्य को लेकर तनाव में रहती हैं.
संतान को लेकर तनाव का उपाय
- किसी भी बृहस्पतिवार को देवी को हल्दी की गांठ अर्पित करें.
- इस हल्दी की गांठ को एक पीले कपडे में बांधकर अपने पास रख लें.
- आपको संतान सम्बन्धी तनाव से मुक्ति मिलेगी.
अगर अपने ससुराल को लेकर तनाव रहता हो तो समझ जाएं कि चन्द्रमा के साथ-साथ अगर कुंडली में नवम भाव कमजोर है. ऐसे में महिलाओं को अपने ससुराल से और ससुराल के लोगों से लगातार तनाव रहता है.
जानें, क्या है शनि का राजयोग और दुर्योग
ससुराल को लेकर तनाव का उपाय
- किसी भी शुक्रवार के दिन देवी को कुमकुम अर्पित करें.
- इसके बाद नियमित रूप से उसी कुमकुम का तिलक लगाएं.
अगर शनि से चन्द्रमा का सम्बन्ध हो, या राहु का असर हो तो महिलाओं को करियर का तनाव हो जाता है. महिलाओं को लगातार अपने करियर में उतार-चढ़ाव तथा तनाव का सामना करना पड़ता है.
महिलाओं को करियर के तनाव का उपाय
- किसी भी शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल के आठ दीपक जलाएं.
- इसके बाद नौकरी में तनाव समाप्ति की प्रार्थना करें , आपकी नौकरी का तनाव दूर होगा.
अगर चन्द्रमा के साथ बृहस्पति भी कमजोर हो तो वैवाहिक जीवन में तनाव होता है. अगर इसमें राहु हो तो यह वहम होता है और अगर बुध हो तो यह सच्चाई होती है. आम तौर पर यह तनाव आता जाता रहता है, लम्बे समय तक नहीं रहता.
जानें, अपशब्द बोलने से क्या पड़ता है आप पर असर
वैवाहिक जीवन में तनाव का उपाय
- शुक्रवार के दिन देवी को सोने की या कांच की पीली चूड़ियां अर्पित करें.
- इसको नियमित रूप से धारण किए रखें.
- वैवाहिक जीवन में तीसरे को लेकर तनाव समाप्त होगा.