आपने दीये जलाकर, मिठाई खाकर और पटाखे जलाकर दिवाली मनाई होगी. लेकिन देश में एक जगह ऐसी भी है जहां लट्ठमार दिवाली मनाई जाती है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड स्थित हमीरपुर जिले में लट्ठमार दिवाली कई परंपरा है. दीये जलने के साथ ही यहां दिवाली नृत्य की धूम मच गई.
हमीरपुर नगर के रहुनियां धर्मशाला की सब्जी मण्डी में शनिवार को लट्ठ मार दीवाली का आयोजन किया गया जिसमें एक सुअर का सरेआम वध कराया गया. मेरापुर, पारा, पौथियां, झलोखर, कलौलीतीर, कलौलीजार, टेढ़ा, पचखुरा महान, बड़ागांव सहित सैकड़ों गांवों में दिवाली के दिन यमुना में स्नान किया फिर दीये जलते ही मौनियों ने मौन व्रत रखा.
हमीरपुर नगर के रहुनियां स्थित सब्जी मण्डी में गायों के सामने सुअर को ढकेल दिया गया जिसे बाद गायों ने सींग से मार-मार कर उसे बेदम कर दिया. दिवाली खेल में हुनर दिखाने वाले कई लोगों ने बताया कि दिवाली नृत्य के दौरान सुअर का वध गायों से कराने की परंपरा बहुत पुरानी है.
इस दौरान लट्ठमार दिवाली का भी प्रदर्शन किया गया जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
(इनपुट: IANS)