scorecardresearch
 

करियर राशिफल: कर्क राशि वालों को मिलेगा लाभ, इन 3 राशि वालों के कार्यक्षेत्र में होगा बदलाव

करियर राशिफल (Career Horoscope) 11 अगस्त 2020: कर्क राशि के लोगों का कार्यपद्धति के साथ समर्पण भाव बढ़ेगा. वहीं कई चीज़ों में आपको अपने कार्य के प्रति तनाव भी हो सकता है. किसी सहयोगी या जीवनसाथी द्वारा आपको कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा. जबकि मकर एवं तुला राशि के लोगों के काम में बदलाव की स्थिति बन सकती है. इस समय ये बदलाव बेहतर रहेगा. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए मंगलवार का करियर राशिफल.

Advertisement
X
Career Horoscope 11 August 2020: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope 11 August 2020: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि

कार्य के प्रति आपको पहले से अधिक जागरूक रहना पड़ेगा. आपके कार्यक्षेत्र में कहीं भी बदलाव की परिस्थिति नज़र नहीं आ रही है. हालांकि, छोटी विरोधाभास परिस्थिति बन सकती है.

2- वृषभ राशि

कार्यक्षेत्र में आप छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर परेशान हो सकते हैं. वहीं, आप कार्य से जुड़े निर्णय बहुत प्रभावी तरीके से ले पाएंगे. पारिवारिक सहयोग से कार्य पूरे होने के योग हैं.

3- मिथुन राशि

कार्य के प्रति आपका समर्पण भाव बहुत अधिक रहेगा. वहीं, कार्य को लेकर आप संवेदनशील भी रहेंगे. आप में से कई लोगों के लिए नई विचारधारा द्वारा काम करना फायदेमंद साबित होगा.

4- कर्क राशि

कार्यपद्धति के साथ आपका समर्पण भाव बढ़ेगा. वहीं कई चीज़ों में आपको अपने कार्य के प्रति तनाव भी हो सकता है. किसी सहयोगी या जीवनसाथी द्वारा आपको कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा.

Advertisement

टैरो टिप्स 11 अगस्त 2020: कुंभ राशि वाले आज करें भगवद्गीता का पाठ, राशि के अनुसार जानें उपाय

5- सिंह राशि

इस समय छोटी बातों को लेकर आपको तनाव महसूस होगा. हालांकि, कार्यक्षेत्र में आप आक्रामक तरीके से आगे बढ़ेंगे. पहले से अधिक कार्यभार महसूस करेंगे लेकिन काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे.

6- कन्या राशि

कार्यक्षेत्र के प्रति आपका समर्पण भाव तो ठीक रहेगा लेकिन छोटी विरोधाभास परिस्थिति बनेगी. किसी महिला द्वारा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपकी किसी बात को गलत समझा जाएगा.

7- तुला राशि

कार्यक्षेत्र में बदलाव की परिस्थिति बन रही है. काम को लेकर जो छोटी अड़चनें चल रही थीं वो ख़त्म होती नज़र आ रही हैं. हालांकि, निचले वर्ग के लोगों द्वारा थोड़ी समस्याएं महसूस हो सकती हैं.

आर्थिक राशिफल 11 अगस्त 2020: वृश्चिक राशि के लोगों को होगी टेंशन, तुला वालों को होगा धन लाभ

8- वृश्चिक राशि

अपने कार्य को लेकर आपको बहुत सोच समझकर सटीक निर्णय लेने हैं. आपका ध्यान खुद की तरफ तो है लेकिन कार्य के प्रति समर्पण ज़रूरी है. आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.

9- धनु राशि

कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर महिला द्वारा विरोधाभास की परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है. मानसिक तनाव से बचने का प्रयास करें. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होने के योग हैं.

Advertisement

10- मकर राशि

आपका पूरा ध्यान काम की तरफ लगा रहेगा लेकिन किसी बात को लेकर आपको अफसोस हो सकता है. काम में बदलाव की स्थिति बन रही है. इस समय ये बदलाव आपके लिए बेहतर रहेगा.

टैरो राशिफल 11 अगस्त 2020: वृष राशि वाले गुस्से पर रखें काबू, इन 5 राशि वालों के लिए शानदार रहेगा दिन

11- कुम्भ राशि

कार्य के प्रति आपका समर्पण भाव बढ़ेगा. जीवनसाथी द्वारा कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. पार्टनरशिप द्वारा किए गए किसी भी कार्य में फायदा होगा. आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.

12- मीन राशि

आप कई चीज़ों में बहुत अच्छे तरीके से आगे बढ़ पाएंगे. आपकी निर्णय लेने की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. मानसिक तनाव से बचकर कार्य में ध्यान लगाने का प्रयास करें.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 11 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

Advertisement
Advertisement