बाबा अमरनाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. इस बार उन्हें बाबा बर्फानी के विराट रूप के दर्शन होंगे. ताजा तस्वीरों में, शिवलिंग का आकार पूरा दिखाई दे रहा है.

इन तस्वीरों की प्रामाणिकता की पुष्टि पहलगाम विकास प्राधिकरण ने की है. अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है.
प्रशासन जोर-शोर से यात्रा की तैयारी में जुटा है. रास्तों से बर्फ हटाने का काम चल रहा है. अमरनाथ धाम जम्मू-कश्मीर में समुद्रतल से 12 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित है.
