scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू

हिमालय की एक गुफा में बनने वाले हिमलिंग के दर्शन के लिए होने वाली सालाना अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 28 जून से शुरू होगी. इस आशय की घोषणा गुरुवार को की गई.

Advertisement
X

हिमालय की एक गुफा में बनने वाले हिमलिंग के दर्शन के लिए होने वाली सालाना अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 28 जून से शुरू होगी. इस आशय की घोषणा गुरुवार को की गई.

यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए राज्यपाल के प्रमुख सचिव आरके गुप्ता और जम्मू संभाग के आयुक्त शांतनु सहित बरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद इस आशय की घोषणा की गई. गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि यात्रियों के पहले जत्थे को भगवती नगर स्थित यात्री निवास से 27 जून को रवाना किया जाएगा.

यात्रा का प्रबंधन करने वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रा अवधि में खाने पीने की चीजों की गुणवत्ता और दरों को सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. खास तौर से राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते विक्रय केंद्रों के लिए निर्देश दिया गया है और इस बात की नियमित जांच की जाएगी कि दुकानदार लोगों से अधिक कीमत नहीं वसूलें.

Advertisement
Advertisement