ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे शुक्र ग्रह के बारे में. जिसमें जानेंगे कि आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है या कमजोर है, इस बात का पता बिना कुंडली देखे ही कुछ लक्षणों के जरिये कैसे पता लगाया जा सकता है. शुक्र के कमजोर होने के खास लक्षणों की बात करेंगे. शुक्र के मजबूत होने के खास लक्षणों की बात करेंगे. शुक्र के खराब होने पर कौन सी समस्याएं होती हैं? शुक्र कमजोर हो तो क्या उपाय करें? शुक्र से शुभ फल पाने के लिए क्या उपाय करें? साथ ही जानेंगे आज का उपाय भी, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात आपकी राशियों के राशिफल की.