ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे दान के महत्व बारे में. आज के इस एपिसोड में जानेंगे कि हमें कितना और कैसे दान करना चाहिए. ज्योतिषविद् के अनुसार, अपनी क्षमता के अनुसार दान करें क्षमता से कम या अधिक दान उचित नहीं है. यदि आपको लगता है कि आपकी क्षमता 50 रुपये दान करने की है तो 50 ही दान करें ज्यादा ना दें और ना ही कम दान कर काम चलाएं. दान का कार्य शुद्ध और प्रसन्न मन से करना चाहिए, विना श्रद्धा के या बोझ समझ कर दान ना करें. सच्चे मन से दान देने से मन को शांति मिलती है और दुआएं प्राप्त होती हैं. इस बारे में विस्तार से समझने और ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र से खास उपाय जानने के लिए देखिए ये वीडियो.