scorecardresearch
 

Tulsi Vivah 2023: आखिर क्यों माता तुलसी ने भगवान विष्णु को दिया था श्राप, जानें इसकी कहानी

Tulsi Vivah 2023: देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं. इसके बाद उनका विवाह तुलसी के साथ कराया जाता है. तुलसी विवाह पर भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप का विवाह तुलसी के साथ कराया जाता है. इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर यानी कल कराया जाएगा.

Advertisement
X
तुलसी विवाह 2023
तुलसी विवाह 2023

Tulsi Vivah 2023: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और धार्मिक माना जाता है. दरअसल, माता तुलसी को भगवान विष्णु के साथ ही पूजा जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी विवाह या भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम के साथ माता तुलसी का विवाह एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह होता है और इससे एक दिन पहले देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस बार तुलसी विवाह 24 नवंबर यानी आज करवाया जाएगा. आइए जानते हैं कि तुलसी विवाह के पीछे की पौराणिक कथा क्या है. 

तुलसी विवाह की कथा

एकादशी पर भगवान विष्णु ने शालिग्राम के अवतार में तुलसी से विवाह किया था. इसीलिए हर साल प्रबोधिनी एकादशी को तुलसी पूजा की जाती है. आइए जानते हैं कि वृंदा नाम की राक्षस कन्या कैसे बनी तुलसी और कैसे हुआ विष्णु के शालिग्राम स्वरूप के साथ तुलसी का विवाह? 

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, वृंदा नाम की एक कन्या थी. वृंदा का विवाह समुद्र मंथन से उत्पन्न हुए जलंधर नाम के राक्षस से कर दिया गया. वृंदा भगवान विष्णु की भक्त थी और एक पतिव्रता स्त्री भी थी जिसके कारण उसका पति जलंधर और भी शक्तिशाली हो गया. यहां तक कि देवों के देव महादेव भी जलंधर को पराजित नहीं कर पा रहे थे. भगवान शिव समेत देवताओं ने जलंधर का नाश करने के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की. भगवान विष्णु ने जलंधर का भेष धारण किया और पतिव्रता स्त्री वृंदा की पवित्रता नष्ट कर दी.

Advertisement

जब वृंदा की पवित्रता खत्म हो गई तो जलंधर की ताकत खत्म हो गई और भगवान शिव ने जालंधर को मार दिया. वृंदा को जब भगवान विष्णु की माया का पता चला तो वह क्रुद्ध हो गई और उसने भगवान विष्णु को काला पत्थर बनने (शालिग्राम पत्थर) का श्राप दे दिया. वृंदा ने भगवान विष्णु को श्राप दिया कि वो अपनी पत्नी से अलग हो जाएंगे. कहा जाता है कि इस श्राप की वजह से विष्णु भगवान राम के अवतार में सीता माता से अलग होते हैं. 

भगवान को पत्थर का होते देख सभी देवी-देवताओं में हाकाकार मच गया, फिर माता लक्ष्मी ने वृंदा से प्रार्थना की. तब वृंदा ने जगत कल्याण के लिए अपना श्राप वापस ले लिया और खुद जलंधर के साथ सती हो गई. फिर उनकी राख से एक पौधा निकला जिसे भगवान विष्णु ने तुलसी नाम दिया और खुद के एक रूप को पत्थर में समाहित करते हुए कहा कि आज से तुलसी के बिना मैं प्रसाद स्वीकार नहीं करूंगा. इसलिए, इस पत्थर को शालिग्राम के नाम से तुलसी जी के साथ ही पूजा जाता है.

तुलसी विवाह पूजन विधि

तुलसी विवाह के लिए पूजन स्थल को साफ-सुथरा कर फूलों से अच्छी तरह सजाएं. तुलसी के गमले में गन्ने का मंडप जरूर बनाएं. तुलसी माता का सोलह श्रृंगार कर चुनरी अर्पित करें. तुलसी विवाह करने के लिए सबसे पहले चौकी बिछाएं. उस पर तुलसी का पौधा और शालिग्राम को स्थापित करें. 

Advertisement

इसके बाद इनके पास में कलश में पानी भरकर रखें. तुलसी और शालिग्राम पर गंगाजल छिड़कर घी का दीया जलाएं. इसके बाद दोनों को रोली और चंदन का टीका लगाएं. इसके बाद शालिग्राम को हाथ में लेकर तुलसी की परिक्रमा करें. इसके बाद फिर तुलसी को शालिग्राम की बाईं और रखकर आरती करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement