scorecardresearch
 

ये खूबियां बनाती हैं सिंह लग्न के लोगों को खास, जानें इस राशि के लोगों की विशेषताएं

ज्योतिष में लग्न का बहुत महत्व है. कुंडली के प्रथम भाव को लग्न कहते हैं. लग्न का व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. हर लग्न के लोगों की कुछ खासियत होती है तो कुछ कमियां भी होती हैं. यहां सिंह लग्न के स्वभाव के बारे में जानेंगे. साथ ही जानेंगे कि इस लग्न के लोग अपने जीवन को कैसे बेहतर कर सकते हैं.

Advertisement
X
सिंह लग्न की खासियत
सिंह लग्न की खासियत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंह लग्न की खासियत
  • जानें सिंह राशि की खूबियां
  • जीवन को बेहतर करने के उपाय

सिंह लग्न का स्वामी सूर्य माना जाता है. यह अग्नि तत्व प्रधान लग्न है. इस लग्न के लिए सूर्य, मंगल और बृहस्पति मित्र हैं जबकि बुध, शुक्र और शनि इसके शत्रु हैं. चन्द्रमा इस लग्न के लिए सम भाव रखता है.


सिंह लग्न की विशेषतायें क्या हैं?

इस लग्न के लोग मजबूत डील डौल के होते हैं. इनका इनका चेहरे पर चमक रहती है. सामान्यतः ये नेतृत्व करना चाहते हैं इसलिए या तो ये स्वयं का काम करते हैं, या उच्च पद पर रहते हैं. आमतौर पर इनके पास कला, संगीत और अभिनय का गुण होता है. ये लग्न धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र से सम्बन्ध रखता है. ये प्रेम, काम और रिश्तों के मामले में वफादार होते हैं. शुरुआत में करियर के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इनका स्वास्थ्य पित्त प्रधान होता है.

सिंह लग्न के लोगों की कमियां और समस्यायें क्या हैं?

अत्यधिक काम करने की आदत होती है और दूसरों पर भी काम का दबाव बनाये रखते हैं. अक्सर सहकर्मियों में इनके व्यवहार को लेकर असंतोष रहता है. स्वभाव थोड़ा जिद्दी और कठोर होता है. जल्दी शादी करने पर समस्या होती है. संतान के साथ तालमेल बैठाने में समस्या आती है. इनको रक्तचाप, हड्डियों और आंखों की समस्या रहती है.

Advertisement

सिंह लग्न के लोग अपने जीवन को कैसे बेहतर करें?

इस राशि के लोगों को नियमित रूप से सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए. गुरु की शरण में रहें, उनकी अवहेलना न करें. अपने व्यवहार और वाणी को मधुर बनाएं. संतान और सहयोगियों के साथ तालमेल बैठाएं. व्यर्थ के दुःसाहस का प्रदर्शन न करें. सलाह लेकर एक मूंगा धारण करें. लाल, पीला और नारंगी रंग आपके लिये अनुकूल होगा.
 

 

 

Advertisement
Advertisement