Panchang 02 February 2022 Wednesday: 2 फरवरी 2022, दिन बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि सुबह 8:31 तक फिर तृतीया तिथि लग जाएगी. धनिष्ठा नक्षत्र 05:53 तक रहेगा फिर शतभिषा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. चंद्रमा कुंभ राशि में और भगवान सूर्य मकर राशि में विराजमान हैं. विजय मुहूर्त का समय होगा 14:24 से 15:07 बजे तक बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 12:35 बजे से 13:56 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा उत्तर. इसलिए उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचें.