scorecardresearch
 
Advertisement

आज का सिंह राशिफल 30 अक्टूबर: रुका हुआ पैसा म‍िलेगा, जानें कैसा रहेगा दिन

आज का सिंह राशिफल 30 अक्टूबर: रुका हुआ पैसा म‍िलेगा, जानें कैसा रहेगा दिन

सिंह राशि (Leo Horoscope) काम को लेकर व्यस्त रहेंगे, दोस्तों से मदद म‍िलेगी, रुका हुआ पैसा म‍िलेगा. नए स‍िरे से र‍िश्ते शुरू होंगे. शुभ रंग रहेगा लाल और उपाय- क‍िसी मंदि‍र में एक क‍िलो गुड़ का दान करें. बता दें क‍ि सिंह राशि के लोग उदार, जागरूक, अभिमानी, आशावादी, प्रेमपूर्ण और वफादार होते हैं. साथ ही इनके स्वाभाव में हिंसा भी होती है. इनका लकी नंबर 1, 4, 10, 13, 19 और 22 है. इस राश‍ि का प्रतीक शेर है, इसी से पता चलता है कि इस राशि के लोग शक्तिशाली होते हैं. सिंह राशि वालों में नेतृत्व और समाजसेवा की भावना निहित होती है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.

Advertisement
Advertisement